पुखरी (चंबा)। जिले में पारा चढ़ते ही लोगों के हलक सूखने शुरू हो गए हैं। कंदला पंचायत के आधा दर्जन गांवों में पेयजल ले लिए हाहाकार मच गया है। पानी की सप्लाई न आने के कारण लोगों को प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है। इस समय गांव मऊआ, बंजल, गुमरायाडू, नातोड़, बरोलू और धनौता गांवों में पेयजल संकट गहरा गया है। इससे गांवों की 2500 के करीब आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में लोग आईपीएच को भी सूचित कर चुके हैं। इसके बावजूद समस्या का हल नहीं हो पाया है। गांवों में तीसरे दिन पानी आता है। वहीं, पानी आने का समय भी निश्चित नहीं है। इस कारण भी लोगों को सारा दिन नलाें में पानी आने का इंतजार करना पड़ता है।
ग्रामीणों टेक चंद, मोती राम, चैन लाल, गुरदियाल, मनोज, प्रेम कुमार, राकेश कुमार, कुशम चंद, राकेश कुमार, मनजीत कुमार, प्रेम कुमार, संदीप कुमार, घिंद्र सिंह और गायत्री देवी का कहना है कि गांवों में पानी न आने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पानी न आने की शिकायत आईपीएच विभाग को भी की जा चुकी है। विभाग अभी तक समस्या का हल नहीं कर पाया है। लोगों का सारा दिन पानी की व्यवस्था करने में ही व्यतीत हो जा रहा है। इससे लोग काफी परेशान है। इस संबंध में आईपीएच के एसडीओ रवि महाजन का कहना है कि समस्या उनके ध्यान में है। जल्द ही समस्या का हल किया जाएगा।