चंबा। हत्यारे से चोरी का सामान खरीदने पर शहर के एक सुनार को भी जेल की हवा खानी पड़ी है। एसपी कुलदीप शर्मा ने बताया कि किहार थाना के तहत दस मई को सुकरेती गांव की एक 42 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोपी ने महिला की हत्या करने के बाद उसके नाक और कानों की सोने की वालियां और गले का चांदी का लाकेट चुरा लिया था। इसे आरोपी ने चंबा के एक सुनार को 6300 रुपये में बेच दिया था। एसपी ने बताया कि किहार थाना प्रभारी दर्शन सिंह ने आरोपी की निशानदेही पर सुनार विकास पुरी पुत्र कृष्ण चंद निवासी लाहौर गली नजदीक चौगान चंबा को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस सुनार को मामले का सह अभियुक्त बनाते हुए उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि विकास को वीरवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही पुलिस रिमांड पर चल रहे इस मामले के मुख्य आरोपी को 18 मई को कोर्ट में पेश किया जाएगा।