{"_id":"30365","slug":"Chamba-30365-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"मनरेगा को 231.17 करोड़ का शेल्फ पारित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मनरेगा को 231.17 करोड़ का शेल्फ पारित
Chamba
Updated Thu, 17 May 2012 12:00 PM IST
चंबा। जिला परिषद की बैठक में मनरेगा के तहत वर्ष 2012-13 का 231.17 करोड़ रुपये का शेल्फ परित किया गया है। साथ ही गत वर्ष मनरेगा के तहत अर्जित कार्य दिवसों के आधार पर 33.43 लाख कार्य दिवस अर्जित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बुधवार को जिप अध्यक्ष संतोष ठाकुर की अध्यक्षता हुई बैठक में जिला के सातों ब्लाकों के जिप वार्डों के शेल्फ मंजूर किए गए हैं। इसके तहत चंबा ब्लाक में 1991 योजनाओं पर 21 करोड़, 42 लाख 40 हजार रुपये, मैहला ब्लाक में 1596 योजनाओं पर 17 करोड़, 93 लाख 70 हजार रुपये, भटियात ब्लाक में 1248 योजनाओं पर 19 करोड़ 84 लाख 50 हजार रुपये, तीसा ब्लाक के लिए 1008 योजनाओं पर 15 करोड़, 18 लाख, 17 हजार रुपये, भरमौर ब्लाक में 1249 योजनाओं पर 17 करोड़, 07 लाख 50 हजार 976 रुपये, पांगी ब्लाक में 673 योजनाओं के लिए 19 करोड़, 49 लाख,57 हजार 873 रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा जिला परिषद के तहत 1874 योजनाओं पर 97 करोड़, 42 लाख, 95 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इन योजनाओं में आईपीएच विभाग की 1.94 करोड़ की 115, पीडब्ल्यूडी विभाग की 15.02 करोड़ रुपये की 249, वन्य प्राणी विभाग की 93.77 लाख की 29, फारेस्ट विभाग की 3.65 करोड़ की 159, हार्टिकल्चर विभाग की 49.45 लाख की 11, मृदा विभाग की 19.38 लाख की 19 वाटरशेड की 5.62 लाख की पांच और पुलिस विभाग की 21.80 लाख की 79 योजनाएं शामिल हैं।
चंबा। जिला परिषद की बैठक में मनरेगा के तहत वर्ष 2012-13 का 231.17 करोड़ रुपये का शेल्फ परित किया गया है। साथ ही गत वर्ष मनरेगा के तहत अर्जित कार्य दिवसों के आधार पर 33.43 लाख कार्य दिवस अर्जित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बुधवार को जिप अध्यक्ष संतोष ठाकुर की अध्यक्षता हुई बैठक में जिला के सातों ब्लाकों के जिप वार्डों के शेल्फ मंजूर किए गए हैं। इसके तहत चंबा ब्लाक में 1991 योजनाओं पर 21 करोड़, 42 लाख 40 हजार रुपये, मैहला ब्लाक में 1596 योजनाओं पर 17 करोड़, 93 लाख 70 हजार रुपये, भटियात ब्लाक में 1248 योजनाओं पर 19 करोड़ 84 लाख 50 हजार रुपये, तीसा ब्लाक के लिए 1008 योजनाओं पर 15 करोड़, 18 लाख, 17 हजार रुपये, भरमौर ब्लाक में 1249 योजनाओं पर 17 करोड़, 07 लाख 50 हजार 976 रुपये, पांगी ब्लाक में 673 योजनाओं के लिए 19 करोड़, 49 लाख,57 हजार 873 रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा जिला परिषद के तहत 1874 योजनाओं पर 97 करोड़, 42 लाख, 95 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इन योजनाओं में आईपीएच विभाग की 1.94 करोड़ की 115, पीडब्ल्यूडी विभाग की 15.02 करोड़ रुपये की 249, वन्य प्राणी विभाग की 93.77 लाख की 29, फारेस्ट विभाग की 3.65 करोड़ की 159, हार्टिकल्चर विभाग की 49.45 लाख की 11, मृदा विभाग की 19.38 लाख की 19 वाटरशेड की 5.62 लाख की पांच और पुलिस विभाग की 21.80 लाख की 79 योजनाएं शामिल हैं।