चंबा। जेबीटी सत्र 2008-10 की सीधी नियुक्ति की मांग को लेकर जेबीटी प्रशिक्षिताें ने बुधवार को जिला मुख्यालय में रोष रैली निकाली। इसके बाद जिलाधीश चंबा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जेबीटी प्रशिक्षित संघ का कहना है कि जेबीटी सत्र 2008-2010 के प्रशिक्षित बेरोजगार जेबीटी अध्यापक दो साल से नियुक्ति के लिए सरकार और विभाग से विभिन्न माध्यमों से गुहार लगा चुका है। उनकी सीधी नियुक्ति के बजाय अध्यापक पात्रता परीक्षा की बात शिक्षा मंत्रालय एवं शिक्षा विभाग कर रहा है। यह न्यायसंगत नहीं है। इस सत्र के पांच पूर्व सैनिकाें को विभाग दिसंबर 2011 में सीधी नियुक्तियां दे चुका है। इसी बैच के 2300 से अधिक प्रशिक्षित बेरोजगार नौकरी के लिए तरस रहे हैं। जबीटी प्रशिक्षित संघ का कहना है कि उनकी नियुक्तियां लंबे समय से रुकी हुई हैं। इससे खफा होकर प्रशिक्षित अध्यापक प्रदेश स्तर पर पिछले कुछ दिनों से क्रमिक अनशन पर डटे हैं।
अनशन 13वें दिन में प्रवेश
जेबीटी प्रशिक्षितों का क्रमिक अनशन 13वें दिन में प्रवेश कर गया है। क्रमिक अनशन पर विनोद कुमारी और कृष्णा देवी बैठी। संघ के अध्यक्ष हुगत राम खन्न ने कहा कि स्कूलाें में 2 हजार के करीब अध्यापक के पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी जायज मांग को जल्द मान लेना चाहिए।