चंबा। भारतीय स्टेट बैंक की ओर से संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान चंबा में डेयरी पर आधारित प्रशिक्षण लगाया गया है। शिविर में 32 बेरोजगार भाग ले रहे हैं। इनमें से 5 अनुसूचित जाति, 4 अनुसूचित जनजाति, 1 अल्पसंख्यक और 22 सामान्य वर्ग से संबंधित हैं। शिविर में डेयरी का प्रशिक्षण पशु पालन विभाग चंबा के डाक्टर काजल की ओर से दिया जा रहा है। 5 दिन तक चलने वाले इस शिविर में डेयरी फार्म के प्रशिक्षण के अतिरिक्त उन्हें बैंकों से संबंधित विभिन्न जमा ऋण योजनाओं के बारे और वित्तीय साक्षरता के बारे में जागरूक किया जाएगा। शिविर का मुख्य उद्देश्य युवा-युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बनाना है, बाद में ये प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार शुरू कर सकेंगे।