चंबा। जेबीटी संघ चंबा का क्रमिक अनशन 12वें दिन में प्रवेश कर गया। अनशन के बारहवें दिन सहसचिव पदमिनी और सलाहकार अदिति ने आंदोलन की मशाल संभाली। इसके बाद बेरोजगार जेबीटी प्रशिक्षित अध्यापकाें ने बैठक का आयोजन भी किया। इसमें 16 मई को होने वाली रैली और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर सहसचिव पदमिनी ने सरकार की झूठी बयानबाजी और चुप्पी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। मुख्य सलाहकार अदिति ने सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बैच के पूर्व सैनिकों को बिना टेट नौकरी दे दी है। उन्होंने कहा कि उनकी जायज मांग को नहीं माना गया तो वे चुनावों में सरकार के विरुद्ध भी जा सकते हैं। इस मौके पर इकाई सलाहकार और इकाई प्रधान हुगत राम खन्ना ने जेबीटी प्रशिक्षितों, उनके परिवार वालों और आम जनता से पूरे सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि कई स्कूल एक ही अध्यापक के सहारे चल रहे जो आरटीई कानून का सीधा-सीधा उल्लंघन है और दूसरी तरफ प्रदेश में 2300 से अधिक प्रशिक्षित बेरोजगार जेबीटी अध्यापक दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि मांगे नहीं मानी गई तो संघ क्रमिक अनशन को अमरण अनशन में बदल देगा।
चंबा। जेबीटी संघ चंबा का क्रमिक अनशन 12वें दिन में प्रवेश कर गया। अनशन के बारहवें दिन सहसचिव पदमिनी और सलाहकार अदिति ने आंदोलन की मशाल संभाली। इसके बाद बेरोजगार जेबीटी प्रशिक्षित अध्यापकाें ने बैठक का आयोजन भी किया। इसमें 16 मई को होने वाली रैली और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर सहसचिव पदमिनी ने सरकार की झूठी बयानबाजी और चुप्पी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। मुख्य सलाहकार अदिति ने सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बैच के पूर्व सैनिकों को बिना टेट नौकरी दे दी है। उन्होंने कहा कि उनकी जायज मांग को नहीं माना गया तो वे चुनावों में सरकार के विरुद्ध भी जा सकते हैं। इस मौके पर इकाई सलाहकार और इकाई प्रधान हुगत राम खन्ना ने जेबीटी प्रशिक्षितों, उनके परिवार वालों और आम जनता से पूरे सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि कई स्कूल एक ही अध्यापक के सहारे चल रहे जो आरटीई कानून का सीधा-सीधा उल्लंघन है और दूसरी तरफ प्रदेश में 2300 से अधिक प्रशिक्षित बेरोजगार जेबीटी अध्यापक दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि मांगे नहीं मानी गई तो संघ क्रमिक अनशन को अमरण अनशन में बदल देगा।