भरमौर (चंबा)। अनुबंध विज्ञान प्रशिक्षित स्नातक संघ की बैठक चौरासी मंदिर के प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रधान सुभाष राणा ने की। बैठक में संघ की कई मांगाें पर चर्चा की गई। संघ ने सरकार से प्रथम नियुक्ति से पंजाब की तर्ज पर सभी वित्तीय लाभ देने की मांग की है। संघ ने पंजाब की तर्ज पर सभी अनुबंध शिक्षकों को नियमित करने के लिए स्थायी नीति बनाने की भी मांग की। संघ के प्रधान सुभाष राणा ने कहा कि अनुबंध शिक्षकों को सरकार के बजट से एक स्थायी नीति मिलने की आस थी, पर उन्हें निराशा ही हाथ लगी। इसके अलावा संघ ने प्रदेश सरकार से अनुबंध शिक्षकों के हक में स्थायी नीति बनाने की मांग की है । बैठक में पवन कुमार, अजय कुमार, शामसिंह, प्रवीण, संजीव ने भाग लिया।