चंबा। तहसील परिसर चंबा में शराब के नशे में गाली गलौज करने के आरोपी को तीन हजार रुपये जुर्माना किया गया है। पुलिस के अनुसार करियां निवासी अमजद खान सोमवार को स्थानीय तहसील में नशे की हालत में आया और गाली गलौच करने लगा। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इस दौरान उसे मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया तो वहां भी वह डाक्टरों से उलझ पड़ा और पुलिस कर्मियों को भी परेशान किया। मंगलवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां उसे तीन हजार रुपये जुर्माना किया गया। इसकी पुष्टि एसपी कुलदीप शर्मा ने की है।