सलूणी (चंबा)। ऐतिहासिक नाग जातर मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक धीरज शर्मा के नाम रही। धीरज शर्मा ने संध्या का शुभारंभ जय बोले नाथ भजन से किया। इसके बाद धीरज ने बड़ी दूर से आए हैं प्यार का तोहफा लाए हैं गाना गाकर लोगों की वाहवाही लूटी। इसके बाद उन्होंने पहाड़ी गाना भेड़ा तेरियां ओ गाकर लोगों को ख्ूाब नचाया। सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि पंचायत समिति सलूणी के सदस्य मुकेश शर्मा रहे। उन्हाेंने फर्नीचर खरीददारी और साउंड सिस्टम के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ पैराडाइज स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चों ने किया। बच्चों के गीतों से आकर्षित होकर धीरज शर्मा स्टेज पर आ गए। चंबा के लोक गायक काकू शर्मा ने भी पंजाबी गाने गाकर लोगों को खूब नचाया। उन्होंने पंजाबी गानों में मिंतरा दा नाम चला, तूनी बोलदीं तेरे च तेरा यार बोलदा गाने गाकर लोगाें को खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मदन ठाकुर, चंबा-कांगड़ा के कांग्रेस महासचिव विजय भारद्वाज, कांग्रेस सेवादल डलहौजी के अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर, सलूणी पंचायत के उपप्रधान कुलदीप ठाकुर उपस्थित रहे।