{"_id":"30308","slug":"Chamba-30308-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिसंबर तक संपत्ति का ब्योरा दें कर्मचारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिसंबर तक संपत्ति का ब्योरा दें कर्मचारी
Chamba
Updated Wed, 16 May 2012 12:00 PM IST
चंबा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या में तहसील भरमौर, चंबा, होली, सलूणी और तीसा के समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों, उच्च पाठशालाओें के प्रधानाचार्यों और मुख्य अध्यापकाें की वर्ष 2012-13 की पहली त्रैमासिक बैठक उच्च शिक्षा उपनिदेशक विजय सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत दी गई ग्रांटाें को खर्च करने पर चर्चा की गई। बैठक में सभी कर्मचारियों को 31 दिसंबर 2012 तक अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करने के भी निर्देश दिए गए। वित्तीय मामलों को लेकर सेक्शन आफिसर हंस राज ने अपने विचार रखे। बैठक में प्रचानाचार्यों और मुख्य अध्यापकाें की वित्त संबंधी कठिनाइयाें का भी निवारण किया गया। उपनिदेशक विजय सिंह ठाकुर ने सभी प्रधानाचार्यों और मुख्याध्यापकों को अपना काम सुचारु रूप से करने और अपनी पाठशालाओं में शिक्षा के उत्थान के लिए पग उठाने को दिशा निर्देश दिए। उपनिदेशक ने कहा कि अनुपस्थित रहने वाले प्रधानाचार्यों और मुख्य अध्यापकाें के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इनके नाम निदेशक उच्च शिक्षा शिमला को प्रेषित किए जाएंगे।
चंबा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या में तहसील भरमौर, चंबा, होली, सलूणी और तीसा के समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों, उच्च पाठशालाओें के प्रधानाचार्यों और मुख्य अध्यापकाें की वर्ष 2012-13 की पहली त्रैमासिक बैठक उच्च शिक्षा उपनिदेशक विजय सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत दी गई ग्रांटाें को खर्च करने पर चर्चा की गई। बैठक में सभी कर्मचारियों को 31 दिसंबर 2012 तक अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करने के भी निर्देश दिए गए। वित्तीय मामलों को लेकर सेक्शन आफिसर हंस राज ने अपने विचार रखे। बैठक में प्रचानाचार्यों और मुख्य अध्यापकाें की वित्त संबंधी कठिनाइयाें का भी निवारण किया गया। उपनिदेशक विजय सिंह ठाकुर ने सभी प्रधानाचार्यों और मुख्याध्यापकों को अपना काम सुचारु रूप से करने और अपनी पाठशालाओं में शिक्षा के उत्थान के लिए पग उठाने को दिशा निर्देश दिए। उपनिदेशक ने कहा कि अनुपस्थित रहने वाले प्रधानाचार्यों और मुख्य अध्यापकाें के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इनके नाम निदेशक उच्च शिक्षा शिमला को प्रेषित किए जाएंगे।