चंबा। सरकारी स्कूलाें में पढ़ाई कर रहे छात्राें को नान ट्राइबल एरिया छात्रवृत्ति के तहत मिलने वाले बजट में सात लाख रुपये का कट लगा दिया है। इससे 1700 गरीब छात्रों के छात्रवृत्ति रुक गई है। ऐसे में उनके लिए पढ़ाई जारी रखना मुश्किल हो गया है। ये तमाम छात्र आईआरडीपी परिवारों से ताल्लुक रखते हैं।
ये छात्रवृत्ति शिक्षा विभाग छठीं कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों को देता है। शिक्षा विभाग के सूत्र खुलासा करते हैं कि शिक्षा विभाग ने गैर जनजातीय छात्रवृत्ति योजना के तहत 56 लाख रुपए बजट मांगा था। मगर बजट 49 लाख रुपए के करीब ही स्वीकृत हुआ है। इस 56 लाख रुपये से 15 हजार के करीब छात्राें को छात्रवृत्ति मिलनी थी। बजट में कट लगने के कारण 13300 के करीब छात्र ही छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित हो पाए हैं। बाकी बचे 1700 छात्रों को योजना के तहत लाभ नहीं मिल पाया। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्र गरीब परिवाराें से ताल्लुक रखने वाले हैं। इन छात्रों की हालत यह है कि अगर इन्हें छात्रवृत्ति मिल जाती तो ये आराम से पढ़ाई कर सकते थे। अब छात्रवृत्ति न मिलने के कारण छात्राें को अपने गरीब माता-पिता की मदद से ही पढ़ाई करनी पड़ेगी।
शिक्षा विभाग के उपनिदेशक ओपी हीर ने कहा कि गैर जनजातीय छात्रवृत्ति के तहत बजट कम मिलने के कारण 1700 के करीब छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है। बाकी छात्रों को छात्रवृत्ति दे दी गई है। बजट और आ जाता है तो इन छात्रों को भी छात्रवृत्ति दे दी जाएगी।