{"_id":"30269","slug":"Chamba-30269-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"दोनाली-ब्रेही मार्ग बने बस योग्य ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दोनाली-ब्रेही मार्ग बने बस योग्य
Chamba
Updated Tue, 15 May 2012 12:00 PM IST
गैहरा (चंबा)। दोनाली-ब्रेही मार्ग को बस योग्य बनाने की मांग की जा रही है। ग्रामीणों अमन कुमार, नेक सिंह, राजेश कुमार, राकेश कुमार, मान सिंह, प्रीतम, कर्म चंद, देस राज, सुरजीत कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार, सुरेश कुमार ने कहा कि मार्ग जीप योग्य है। मार्ग से छोटे वाहन ही गुजर पाते हैं। सड़क को चौड़ी कर दिया जाता है तो सड़क पर बस भी चल सकती है।
इससे लोगाें को आने जाने में सुविधा मिलेगी। लोगाें को छोटे वाहन से गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोगाें को ज्यादा पैसा भी खर्च करना पड़ता है। अगर सड़क चौड़ी हो जाती है तो बस चलने से लोगों को आने जाने में ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा। सड़क को चौड़ा करने के लिए पहले भी कई बार मांग की जा चुकी है। छोटे वाहन चालक मनमर्जी का किराया वसूलते हैं। सड़क के चौड़ा होने से इलाके के सकराल, चौबूगला, सादूण, दुरकुंड, ब्रेही, भरेला, परसलीका, तंगनी, बताल, भटवाड़ा, नुसानका की 5 हजार आबादी लाभान्वित होगी। सड़क चौड़ी होने से बड़े वाहनों की आवाजाही भी सड़क पर होगी। इससे किसानों और बागवानों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से जल्द ही सड़क को चौड़ा करने की मांग की है।
गैहरा (चंबा)। दोनाली-ब्रेही मार्ग को बस योग्य बनाने की मांग की जा रही है। ग्रामीणों अमन कुमार, नेक सिंह, राजेश कुमार, राकेश कुमार, मान सिंह, प्रीतम, कर्म चंद, देस राज, सुरजीत कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार, सुरेश कुमार ने कहा कि मार्ग जीप योग्य है। मार्ग से छोटे वाहन ही गुजर पाते हैं। सड़क को चौड़ी कर दिया जाता है तो सड़क पर बस भी चल सकती है।
इससे लोगाें को आने जाने में सुविधा मिलेगी। लोगाें को छोटे वाहन से गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोगाें को ज्यादा पैसा भी खर्च करना पड़ता है। अगर सड़क चौड़ी हो जाती है तो बस चलने से लोगों को आने जाने में ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा। सड़क को चौड़ा करने के लिए पहले भी कई बार मांग की जा चुकी है। छोटे वाहन चालक मनमर्जी का किराया वसूलते हैं। सड़क के चौड़ा होने से इलाके के सकराल, चौबूगला, सादूण, दुरकुंड, ब्रेही, भरेला, परसलीका, तंगनी, बताल, भटवाड़ा, नुसानका की 5 हजार आबादी लाभान्वित होगी। सड़क चौड़ी होने से बड़े वाहनों की आवाजाही भी सड़क पर होगी। इससे किसानों और बागवानों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से जल्द ही सड़क को चौड़ा करने की मांग की है।