मैहला (चंबा)। सड़क निर्माण कार्य कुंडी से अंदरौल के भुगतान के बारे- बारे लोगाें का एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग के एक्सीईएन डीएस पठानिया से मिला और समस्या बारे अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल में धीरेंद्र सिंह, विपन कुमार, रणजीत सिंह, प्रेम सिंह, सुभाष कुमार, मान सिंह, देस राज, महेंद्र कुमार, हसलू राम, प्रकाशो देवी, रत्न चंद, धर्म सिंह, पवन कुमार, लेख राज, राज कुमार, अजीत कुमार, चरनो देवी, गुरदीन शामिल थे।
उन्होंने कहा कि कुंडी से अंदरौंल सड़क का निर्माण किसी ओर के नाम पर है। इस कार्य को रसीद मोहम्मद ने करवाया था। लोगों की पेमेंट करने की जिम्मेवारी रसीद मोहम्मद ने ली थी। लोगों की पेमेंट दिए बिना ही कार्य को अधूरा छोड़कर ठेकेदार भाग गया है। लोग उनसे मिलने की काफी कोशिशें कर चुके हैं, मगर अब हालात यह है कि उन्हाेंने लोगाें के फोन तक सुनना बंद कर दिए हैं। लोगाें ने सड़क निर्माण कार्य हेतु अपनी जमीन पहले ही दे दी है।
इस कारण पशुओं के आने जाने का रास्ता और स्कूल आने जाने वाले बच्चाें को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तुर गांव के ऊपर जहां कि कटिंग का अधूरा कार्य हुआ था वहां पर सारी जमीन भूस्खलन की चपेट में आ गई है। इससे लोगों के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस कारण लोगों को घर में रहना भी खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने मौके का जायजा लेने और जल्द से जल्द उनकी पेमेंट करवाने की मांग की है।