चंबा। गैर जनजातीय क्षेत्र विकास मंच ने बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय में किया। बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष ललित ठाकुर ने की। मंच ने क्षेत्र की सड़काें का निर्माण कार्य जल्द शुरू न किए जाने पर नाराजगी जाहिर की। मंच ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि स्वीकृत सड़कों का काम शुरू न होने पर विभाग का घेराव तक किया जा सकता है। सड़कें स्वीकृत होने के बाद भी काम नहीं हो पा रहा है। काम शुरू न होने के कारण लोगों को सड़क सुविधा नहीं मिल पा रही है।
मंच के अध्यक्ष ललित ठाकुर ने कहा है कि लिंक रोड राड़ी, मैहला से बघियार, गैहरा से अप्पर जौवा, गैहरा से अप्पर लेच, दुनाली से ब्रेही, बिंदला सामरा रोड़ और लिल्ह से अननैहर सड़कों का काम स्वीकृत होने के बावजूद भी शुरू नहीं हो पा रहा है। सड़कों का निर्माण कार्य वन विभाग की आपत्ति प्रमाण पत्र न मिलने के कारण शुरू नहीं हो पा रहा है। इन सड़कों के बनने के बाद हजारों लोगों को सड़क सुविधा मिलेगी। सड़काें का काम शुरू न होने के कारण लोगों को आज भी पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। अध्यक्ष ललित ठाकुर ने कहा कि लंबा समय बीत गया है कि पर विभाग को वन विभाग की एनओसी नहीं मिल पा रही है।
इस वजह से सड़काें का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। विभाग की लापरवाही का खामियाजा लोगाें को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अगर एक माह के अंदर सड़कों का काम शुरू नहीं हुआ तो मंच उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेगा और जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल पर भी बैठेगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, सचिव राकेश ठाकुर उपस्थित थे। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मांग की है कि जल्द ही सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए।