अमर उजाला ब्यूरो
बिलासपुर। सदर थाना बिलासपुर में कोर्ट के आदेशों पर सड़क हादसे का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने 279 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार एक महिला ने कोर्ट में अर्जी दी थी कि उसका पति 30 मार्च को बाइक पर सवार होकर नालागढ़ की ओर गया था। जब वह वहां पर हरिसन होटल के पास पहुंचा तो एक वाहन जो नालागढ़ की ओर से तेज रफ्तार में आया उसने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे उसका पति बाइक सहित सड़क पर जा गिरा।
महिला ने बताया कि हादसे में उसके पति की मौत हो गई लेकिन उसके बाद कोई भी मुआवजा नहीं मिला जिसकी अर्जी उन्होंने कोर्ट में दी। इसके बाद कोर्ट ने सदर थाना को आदेश देकर मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। एसपी बिलासपुर अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
.........