पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बिलासपुर। शहर के बीचोंबीच स्थित सीसे स्कूल का विशाल मैदान। दर्शकों की भारी भीड़ के बीच धमाके दार म्यूजिक आरकेस्ट्रा के साथ प्लेबैक सिंगर भूमि त्रिवेदी ने मंच पर एंटरी की तो पूरा पंडाल सीटियों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूूंज उठा। मौका था, राज्य स्तरीय नलवाड़ी उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या का। रामलीला फेम भूमि त्रिवेदी ने अपनी मखमली आवाज और दिलकश अदाओं से युवा दिलों के तार झनझना डाले।
मंच संभालते ही भूमि ने कहा ‘राम चाहे लीला, लीला चाहे राम’ उनके इस सुपरहित नगमे पर समूचा पंडाल झूम उठा। दूसरी सांस्कृतिक संध्या का आगाज स्थानीय लोक कलाकारों की प्रस्तुति के साथ हुआ। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। कंचन वर्मा ने पंजाबी गाने ‘नी ता खैर मंगा सोणिए में तेरी’ गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पहाड़ी गायकों ने भी नॉन स्टॉप नाटियाें से बिलासपुर के लोगों का खूब मनोरंजन किया। ‘अब तुम ही हो’ फिल्मी तराने पर संजीव धीमान ने ऐसी महफिल सजाई तो लोग अपनी जगह थिरकने को विवश हो गए। श्रेया कुमारी ने भी अपनी दिलकश आवाज में ‘सुन रहा है न तू रो रही हूं मैं ’ ‘कमिली-कमिली’ ‘ झूठ नहीं बोलणा यारा सच बोलणा’ सुपरहिट गाने गाकर समां बांध दिया। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों ने भी फिल्मी डांस, लोकनृत्य आदि प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। नलवाड़ी की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में लोगों की खासी भीड़ जुटी। दर्शकदीर्घा में बालीवुड रामलीला फेम भूमि त्रिवेदी के गानों पर उपस्थित दर्शक झूमते नजर आए।
बिलासपुर। शहर के बीचोंबीच स्थित सीसे स्कूल का विशाल मैदान। दर्शकों की भारी भीड़ के बीच धमाके दार म्यूजिक आरकेस्ट्रा के साथ प्लेबैक सिंगर भूमि त्रिवेदी ने मंच पर एंटरी की तो पूरा पंडाल सीटियों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूूंज उठा। मौका था, राज्य स्तरीय नलवाड़ी उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या का। रामलीला फेम भूमि त्रिवेदी ने अपनी मखमली आवाज और दिलकश अदाओं से युवा दिलों के तार झनझना डाले।
मंच संभालते ही भूमि ने कहा ‘राम चाहे लीला, लीला चाहे राम’ उनके इस सुपरहित नगमे पर समूचा पंडाल झूम उठा। दूसरी सांस्कृतिक संध्या का आगाज स्थानीय लोक कलाकारों की प्रस्तुति के साथ हुआ। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। कंचन वर्मा ने पंजाबी गाने ‘नी ता खैर मंगा सोणिए में तेरी’ गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पहाड़ी गायकों ने भी नॉन स्टॉप नाटियाें से बिलासपुर के लोगों का खूब मनोरंजन किया। ‘अब तुम ही हो’ फिल्मी तराने पर संजीव धीमान ने ऐसी महफिल सजाई तो लोग अपनी जगह थिरकने को विवश हो गए। श्रेया कुमारी ने भी अपनी दिलकश आवाज में ‘सुन रहा है न तू रो रही हूं मैं ’ ‘कमिली-कमिली’ ‘ झूठ नहीं बोलणा यारा सच बोलणा’ सुपरहिट गाने गाकर समां बांध दिया। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों ने भी फिल्मी डांस, लोकनृत्य आदि प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। नलवाड़ी की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में लोगों की खासी भीड़ जुटी। दर्शकदीर्घा में बालीवुड रामलीला फेम भूमि त्रिवेदी के गानों पर उपस्थित दर्शक झूमते नजर आए।