बिलासपुर। कोटला पंचायत के अंतर्गत ब्रह्मपुखर के समीप करीब ढाई सप्ताह पूर्व मवेशी छोड़ने वाले कुछ पशु व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से ग्रामीण भड़क उठे हैं। बुधवार को एक बार फिर से उपायुक्त से मुलाकात करने पहुंचे ग्रामीणों ने दो टूक कहा कि यदि वीरवार तक इस मामले में उचित कदम न उठाए तो 12 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे वे ब्रह्मपुखर चौक में चक्का जाम होगा।
बुधवार को बिलासपुर पहुंचे कोटला पंचायत के पूर्व उपप्रधान काला राम, वार्ड मेंबर दौलतराम, रामपाल तथा ग्रामीणों रामकृष्ण, हरिकृष्ण, रोशन लाल, इंद्र सिंह, संजय कुमार व कृष्ण लाल ने कहा कि कुछ पशु व्यापारियाें ने गत 24 जून को सुबह के समय तीन दर्जन से अधिक मवेशी गाड़ियों से उतारकर ब्रह्मपुखर व दयोथ चौक के समीप छोड़ दिए थे। ये मवेशी किसानों की फसलों को तबाह करके उनकी सारी मेहनत मिट्टी में मिला रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार इस मामले की शिकायत नम्होल चौकी में करने के साथ ही गत 28 जून को उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। लावारिस मवेशी किसानों की फसलें उजाड़ रहे हैं। वीरवार तक मवेशी छोड़ने वाले पशु व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही किसानों को उनकी क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा नहीं दिया गया तो सभी इलाकावासी 12 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे ब्रह्मपुखर चौक पर चक्का जाम कर देंगे।