भगेड़ (बिलासपुर)। दूरभाष केंद्र घुमारवीं के अंतर्गत ग्राम पंचायत पट्टा के गांव बाड़ी मझेड़वां में करीब एक सप्ताह से उपभोक्ताओं के लैंड लाइन फोन खराब पड़े हुए हैं। लोग अपने घरों में लगे लैंडलाइन फोन की घंटी सुनने को तरस गए हैं। समस्या के बारे में संबधित विभाग को अवगत करवाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उपभोक्ता सुरत सिंह, विशन सिंह, यशवंत, करतार सिंह, दीनानाथ, मान सिंह, प्रेम सिंह ने कहा कि करीब एक सप्ताह से उन्हें समस्या उठानी पड़ रही है। विभाग को समस्या के बार अवगत करवाया गया है। कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई। उनके लैंड लाइन फोन शोपीस बन गए हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा नालियों को खोदने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण कई जगह से केबल तार कट गई है। इसके चलते समस्या उत्पन्न हुई है। संबधित विभाग को इस संबंध में उचित कदम उठाने चाहिए। उन्होंने विभाग से मांग की है कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाए।
उधर, विभाग के सहायक अभियंता जोगिंद्र सिंह कौंडल ने कहा कि उन्हें इस बारे में शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण कनेक्शन जोड़ने में बाधा आ रही है। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।