े
बिलासपुर। वरिष्ठ नागरिक सभा ने भाखड़ा विस्थापित बहुल बिलासपुर शहर में बीते करीब एक सप्ताह से पसरे अंधेरे को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। सभा का कहना है कि जिन लोगाें की कुर्बानी के चलते समूचा उत्तर भारत बिजली से जगमगा रहा है, उन्हीं लोगाें को अपने शहर में शाम ढलते ही अंधेरे की वजह से घरों में दुबक कर बैठना पड़ रहा है। खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है।
वरिष्ठ नागरिक सभा के महासचिव आरएल शर्मा ने कहा कि बिजली बिलों के लंबित भुगतान को लेकर बिलासपुर शहर में स्ट्रीट लाइट का बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है। घुप अंधेरे की वजह से बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों को शाम के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। शिमला में बैठे प्रशासक शहरवासियों की इस गंभीर समस्या की ओर से मुंह मोड़े हुए हैं।
आरएल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के कई अन्य शहरी व स्थानीय निकायों में भी बिजली बिलों का भुगतान लंबित है। विद्युत बोर्ड ने इस बात को स्वयं स्वीकार किया है। ऐसे में केवल बिलासपुर शहर को निशाना बनाया जाना हैरान करने वाला पहलू है। भाखड़ा विस्थापितों को उनके बलिदान का यह कैसा सिला दिया जा रहा है। बेहतर होगा कि शहर की स्ट्रीट लाइट तत्काल बहाल की जाए। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की है कि बीबीएमबी से मिलने वाले 4650 करोड़ रुपए बिलासपुर के विकास पर खर्च किए जाएं। इसी राशि में से बिजली बोर्ड का बकाया भी चुकाया जाए।