{"_id":"135-34528","slug":"Bilaspur-34528-135","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092d\u094d\u0930\u0942\u0923 \u0939\u0924\u094d\u092f\u093e \u0915\u0947 \u092c\u093e\u0930\u0947 \u0938\u0942\u091a\u0928\u093e \u0926\u0947\u0928\u0947 \u0935\u093e\u0932\u0947 \u0915\u094b \u092e\u093f\u0932\u0947\u0917\u093e \u0908\u0928\u093e\u092e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
भ्रूण हत्या के बारे सूचना देने वाले को मिलेगा ईनाम
Bilaspur
Published by:
Updated Fri, 25 Jan 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बिलासपुर। कन्या भ्रूण हत्या के बारे में सूचना देने वाले को ‘बेटियां’ संस्थान ईनाम देगी। यदि कहीं पर इस तरह का कार्य हो रहा है तो इसकी सूचना संस्था के किसी भी पदाधिकारी के पास दी जा सकती है। इसकी एवज में संस्था की ओर से सूचना देने वाले को 1100 रुपये का ईनाम मिलेगा। बेटी बचाओ दिवस पर यहां बिलासपुर में आयोजित बेटियां फाउंडेशन की बैठक में यह घोषणा की गई। बैठक में कई मसलों पर चरचा हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था की प्रदेश अध्यक्षा सीमा देवी ने की। सीमा देवी ने कहा कि भ्रूण की लिंग जांच गैर कानूनी है। बेटियों के हितों की सुरक्षा के लिए बेटियां फाउंडेशन का राष्ट्रीय स्तर पर गठन किया है, उन्होंने कहा की यदि किसी व्यक्ति को पता चले कि निजी क्लिनिक में भ्रूण हत्या हो रही है तो उसकी सूचना बेटियां फाउंडेशन के किसी भी पदाधिकारी को दे सकते है। कन्या भ्रूण हत्या की सूचना सही पाए जाने पर सूचना देने वाले व्यक्ति को 1100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर संस्था की प्रदेश अध्यक्षा सीमा देवी ने रेनबो स्टार क्लब के पदाधिकारी सुनंदा सूद को बेटियां फाउंडेशन की जिला संयोजक नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त जिला संयोजक सुनंदा सूद ने कहा कि बेटियों पर हो रहे अत्याचारों को अब और सहन नहीं किया जाएगा। कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जिला बिलासपुर के गांव-गांव में अभियान छेड़ा जाएगा। इस बैठक में विशेष तौर पर जिला स्तरीय समाजिक कल्याणकारी संस्था रेेनबो स्टार क्लब के प्रधान इशान अख्तर, हिंदु-मुस्लिम सांझा मंच के सह सयोजक राजीव शर्मा, नरोतम दत्त, शालिनी शर्मा, वंदना पटियाल, अजय ठाकुर, पवन कुमार, रजनीश शर्मा, अनीश अहमद, शुभम कुमार, मीना देवी, अंजना पटियाल, अंजू बाला, सावित्रि देवी, मोनिका कुमारी, पिंकी देवी और भावना चोपड़ा इत्यादि मौजूद थे।
बिलासपुर। कन्या भ्रूण हत्या के बारे में सूचना देने वाले को ‘बेटियां’ संस्थान ईनाम देगी। यदि कहीं पर इस तरह का कार्य हो रहा है तो इसकी सूचना संस्था के किसी भी पदाधिकारी के पास दी जा सकती है। इसकी एवज में संस्था की ओर से सूचना देने वाले को 1100 रुपये का ईनाम मिलेगा। बेटी बचाओ दिवस पर यहां बिलासपुर में आयोजित बेटियां फाउंडेशन की बैठक में यह घोषणा की गई। बैठक में कई मसलों पर चरचा हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था की प्रदेश अध्यक्षा सीमा देवी ने की। सीमा देवी ने कहा कि भ्रूण की लिंग जांच गैर कानूनी है। बेटियों के हितों की सुरक्षा के लिए बेटियां फाउंडेशन का राष्ट्रीय स्तर पर गठन किया है, उन्होंने कहा की यदि किसी व्यक्ति को पता चले कि निजी क्लिनिक में भ्रूण हत्या हो रही है तो उसकी सूचना बेटियां फाउंडेशन के किसी भी पदाधिकारी को दे सकते है। कन्या भ्रूण हत्या की सूचना सही पाए जाने पर सूचना देने वाले व्यक्ति को 1100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर संस्था की प्रदेश अध्यक्षा सीमा देवी ने रेनबो स्टार क्लब के पदाधिकारी सुनंदा सूद को बेटियां फाउंडेशन की जिला संयोजक नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त जिला संयोजक सुनंदा सूद ने कहा कि बेटियों पर हो रहे अत्याचारों को अब और सहन नहीं किया जाएगा। कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जिला बिलासपुर के गांव-गांव में अभियान छेड़ा जाएगा। इस बैठक में विशेष तौर पर जिला स्तरीय समाजिक कल्याणकारी संस्था रेेनबो स्टार क्लब के प्रधान इशान अख्तर, हिंदु-मुस्लिम सांझा मंच के सह सयोजक राजीव शर्मा, नरोतम दत्त, शालिनी शर्मा, वंदना पटियाल, अजय ठाकुर, पवन कुमार, रजनीश शर्मा, अनीश अहमद, शुभम कुमार, मीना देवी, अंजना पटियाल, अंजू बाला, सावित्रि देवी, मोनिका कुमारी, पिंकी देवी और भावना चोपड़ा इत्यादि मौजूद थे।