{"_id":"28742","slug":"Bilaspur-28742-135","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u091a\u093e\u0930 \u0938\u0940\u091f\u093e\u0947\u0902 \u092a\u0930 47 \u0915\u0940 \u0926\u093e\u0935\u0947\u0926\u093e\u0930\u0940","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
चार सीटाें पर 47 की दावेदारी
Bilaspur
Updated Wed, 15 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बिलासपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिलासपुर जिला के चारों विस क्षेत्रों से कांग्रेस टिकट के दावेदारों की कुल संख्या 47 तक पहुंच गई है। सदर विस क्षेत्र से सबसे अधिक 24 नेताओं ने टिकट के लिए दावेदारी जताई है। घुमारवीं से सबसे कम 4 ने आवेदन किया है। चूंकि आवेदन के लिए अभी कुछ दिन बाकी हैं, लिहाजा टिकटार्थियों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है।
जिला कांग्रेस महासचिव राम प्रकाश धीमान ने बताया कि मंगलवार तक जिले के चारों विस क्षेत्रों से 47 आवेदन मिल चुके हैं। सदर विस क्षेत्र से जितेंद्र चंदेल, डा. बाबूराम गौतम, राजेंद्र पाल ठाकुर, तिलक राज शर्मा, प्रताप कौंडल, कमलेंद्र कश्यप, बंबर ठाकुर, तेजस्वी शर्मा, भगत सिंह वर्मा, अंजना धीमान, राजकुमार टाडू, कर्नल अंबा प्रसाद गौतम, बसंत राम संधु, गोपाल शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, विजेंद्र सिंह, अमर सिंह ठाकुर, भूपेंद्र सिंह, निक्का राम मेहता, संतोष गौतम, बलदेव ठाकुर, दीपा भट्टा, निर्मला राजपूत व केडी लखनपाल ने आवेदन किए हैं।
झंडूता विस क्षेत्र से डा. बीरूराम किशोर, संतोष धीमान, विजय कौशल, विवेक कुमार, विनोद जोशी, ज्ञानचंद गंभीर, कांशीराम, पृथ्वी चंद धीमान, सर्वजीत सिंह, बलदेव सिंह, दिलाराम धीमान व रविंद्र धीमान, घुमारवीं से राजेश धर्माणी, कश्मीर सिंह ठाकुर, विनोद भारद्वाज व प्रवीण शर्मा तथा नयनादेवी विस क्षेत्र से रामलाल ठाकुर, होशियार सिंह ठाकुर, सुश्री नरेंद्रा बिलौरिया, लीला शर्मा, पूर्णचंद भाटिया, बाबूराम ठाकुर व डा. नरेंद्र सांख्यान ने दावेदारी जताई है।
बिलासपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिलासपुर जिला के चारों विस क्षेत्रों से कांग्रेस टिकट के दावेदारों की कुल संख्या 47 तक पहुंच गई है। सदर विस क्षेत्र से सबसे अधिक 24 नेताओं ने टिकट के लिए दावेदारी जताई है। घुमारवीं से सबसे कम 4 ने आवेदन किया है। चूंकि आवेदन के लिए अभी कुछ दिन बाकी हैं, लिहाजा टिकटार्थियों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है।
जिला कांग्रेस महासचिव राम प्रकाश धीमान ने बताया कि मंगलवार तक जिले के चारों विस क्षेत्रों से 47 आवेदन मिल चुके हैं। सदर विस क्षेत्र से जितेंद्र चंदेल, डा. बाबूराम गौतम, राजेंद्र पाल ठाकुर, तिलक राज शर्मा, प्रताप कौंडल, कमलेंद्र कश्यप, बंबर ठाकुर, तेजस्वी शर्मा, भगत सिंह वर्मा, अंजना धीमान, राजकुमार टाडू, कर्नल अंबा प्रसाद गौतम, बसंत राम संधु, गोपाल शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, विजेंद्र सिंह, अमर सिंह ठाकुर, भूपेंद्र सिंह, निक्का राम मेहता, संतोष गौतम, बलदेव ठाकुर, दीपा भट्टा, निर्मला राजपूत व केडी लखनपाल ने आवेदन किए हैं।
झंडूता विस क्षेत्र से डा. बीरूराम किशोर, संतोष धीमान, विजय कौशल, विवेक कुमार, विनोद जोशी, ज्ञानचंद गंभीर, कांशीराम, पृथ्वी चंद धीमान, सर्वजीत सिंह, बलदेव सिंह, दिलाराम धीमान व रविंद्र धीमान, घुमारवीं से राजेश धर्माणी, कश्मीर सिंह ठाकुर, विनोद भारद्वाज व प्रवीण शर्मा तथा नयनादेवी विस क्षेत्र से रामलाल ठाकुर, होशियार सिंह ठाकुर, सुश्री नरेंद्रा बिलौरिया, लीला शर्मा, पूर्णचंद भाटिया, बाबूराम ठाकुर व डा. नरेंद्र सांख्यान ने दावेदारी जताई है।