बिलासपुर। उप जिलाधिकारी मयंक गोस्वामी ने बृहस्पतिवार को कंपोजिट विद्यालय डोहरिया का निरीक्षण किया, जिसमें 48 विद्यार्थी गैरहाजिर मिले। एसडीएम को मालूम हुआ कि गैरहाजिर विद्यार्थी बाल श्रमिक के रूप में मटर तोड़ने गए हैं। उन्होंने इस बात को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों से बाल श्रमिक का कार्य कराने वालों की जांच कराई जाए।
उप जिला अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर वह एक टीम के साथ क्षेत्र के ग्राम डोहरिया स्थित कंपोजिट विद्यालय पहुंचे। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पंजीकृत 77 विद्यार्थियों में 29 विद्यार्थी मौके पर उपस्थित थे तथा 48 विद्यार्थी गैरहाजिर थे। एसडीएम के पूछने पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि गैरहजिर अधिकांश विद्यार्थी निर्धन परिवारों से जुड़े हुए हैं और वह अपने अभिभावकों के साथ मटर तोड़ने के लिए खेतों पर चले जाते हैं। एसडीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सक्सेना को निर्देश दिए कि वह विद्यालयों से गैरहाजिर विद्यार्थियों पर शिक्षकों द्वारा नजर रखवाई जाए। उन्होंने तहसीलदार विजय प्रकाश मिश्रा को निर्देश दिए कि वह बाल श्रमिकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली से बाल श्रमिकों को ढोने वाले ठेकेदारों को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। एसडीएम ने बताया कि अभियान के दौरान बच्चों से कार्य कराने वालों के खिलाफ अब सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी।