{"_id":"596e4cf34f1c1bdb578b45eb","slug":"201500400883-bilaspur-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0935\u093f\u0938 \u091a\u0941\u0928\u093e\u0935 \u0915\u094b \u0932\u0947\u0915\u0930 \u092c\u093f\u0932\u093e\u0938\u092a\u0941\u0930 \u092a\u0939\u0941\u0902\u091a\u0940 \u0908\u0935\u0940\u090f\u092e \u092e\u0936\u0940\u0928\u0947\u0902","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
विस चुनाव को लेकर बिलासपुर पहुंची ईवीएम मशीनें
Updated Tue, 18 Jul 2017 11:31 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
अमर उजाला ब्यूरो
बिलासपुर।
प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग भी तैयारियों में जुट गया है। इसके तहत बिलासपुर में भी ईवीएम मशीनें पहुंचना शुरू हो गई है। पंजाब राज्य से मशीनों को आने का सिलसिला जारी है। मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच वीडियोग्राफी के बाद ही ट्रक से उतारा जा रहा है। जिला भर के चारों विधानसभाओं में 367 पोलिंग स्टेशन है, जहां पर आने वाले विस चुनावों में वोट डाले जाएंगे। ऐसे में यहां पर करीब 530 से अधिक ईवीएम मशीनों की जरूरत वोट डालने के लिए होगी। ऐसे में ईवीएम मशीनों का आना भी शुरू हो गया है। इसके लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। सूत्रों के अनुसार जिला में अभी तक दो बार ईवीएम मशीनें पहुंची हैं। हालांकि अभी तक पूरी की पूरी मशीनें यहां नहीं पहुंची है। मगर सूत्र बताते है कि इस महीने के अंत तक सारी मशीनें यहां पर पहुंच जाएगी। इसके बाद विभिन्न पार्टी के नेताओं के सामने मशीनों को खोल कर रिसेट किया जाएगा। बिलासपुर में चार विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इसमें सदर में 89 पोलिंग स्टेशन है, जबकि घुमारवीं में 92, झंडूता में 94 और श्री नयनादेवी में 92 पोलिंग स्टेशन है। जिला से निर्वाचन अधिकारी ने वीपी पेड (प्रिंट निकालने वाली मशीन) की 510, ईवीएम की 530 और कंट्रोल यूनिट मशीनों की 530 की डिमांड भेजी है। अभी जिला में पंजाब राज्य से मशीनें पहुंची हैं, आने वाले दिनों में गुरुग्राम से भी मशीनें पहुंचेंगी। इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी पहले ही शिमला डिमांड भेज चुके है, जिसकेे बाद मशीनों के आने का दौर जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी वीना कुमारी ने बताया कि मशीनों के आने का दौर शुरू हो गया है। वीडियोग्राफी के बाद ही मशीनों को ट्रक से उतारा जा रहा है। इसके बाद इन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखा जा रहा है।
अमर उजाला ब्यूरो
बिलासपुर।
प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग भी तैयारियों में जुट गया है। इसके तहत बिलासपुर में भी ईवीएम मशीनें पहुंचना शुरू हो गई है। पंजाब राज्य से मशीनों को आने का सिलसिला जारी है। मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच वीडियोग्राफी के बाद ही ट्रक से उतारा जा रहा है। जिला भर के चारों विधानसभाओं में 367 पोलिंग स्टेशन है, जहां पर आने वाले विस चुनावों में वोट डाले जाएंगे। ऐसे में यहां पर करीब 530 से अधिक ईवीएम मशीनों की जरूरत वोट डालने के लिए होगी। ऐसे में ईवीएम मशीनों का आना भी शुरू हो गया है। इसके लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। सूत्रों के अनुसार जिला में अभी तक दो बार ईवीएम मशीनें पहुंची हैं। हालांकि अभी तक पूरी की पूरी मशीनें यहां नहीं पहुंची है। मगर सूत्र बताते है कि इस महीने के अंत तक सारी मशीनें यहां पर पहुंच जाएगी। इसके बाद विभिन्न पार्टी के नेताओं के सामने मशीनों को खोल कर रिसेट किया जाएगा। बिलासपुर में चार विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इसमें सदर में 89 पोलिंग स्टेशन है, जबकि घुमारवीं में 92, झंडूता में 94 और श्री नयनादेवी में 92 पोलिंग स्टेशन है। जिला से निर्वाचन अधिकारी ने वीपी पेड (प्रिंट निकालने वाली मशीन) की 510, ईवीएम की 530 और कंट्रोल यूनिट मशीनों की 530 की डिमांड भेजी है। अभी जिला में पंजाब राज्य से मशीनें पहुंची हैं, आने वाले दिनों में गुरुग्राम से भी मशीनें पहुंचेंगी। इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी पहले ही शिमला डिमांड भेज चुके है, जिसकेे बाद मशीनों के आने का दौर जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी वीना कुमारी ने बताया कि मशीनों के आने का दौर शुरू हो गया है। वीडियोग्राफी के बाद ही मशीनों को ट्रक से उतारा जा रहा है। इसके बाद इन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखा जा रहा है।