बिलासपुर। उपायुक्त विवेक भाटिया ने शनिवार को जंगलों में आग की घटनाओं को रोकने के संदर्भ में विशेष बैठक का आयोजन किया जिसमें वन विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे। उपायुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आग की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करें जो कि 24 घंटे कार्यरत है।
उन्होंने बताया कि बीते वर्ष मई माह तक 111 मामले आग की घटनाओं के सामने आए थे जबकि इस बार मई माह तक जागरूकता के चलते केवल 7 मामले आग की घटनाओं के सामने आए हैं।
अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला के उन स्थानों को चिहिन्त करना सुनिश्चित बनाएं, जहां गत 5 वर्षों में निरंतर आग की घटनाओं के मामले सामने आए हैं। इन पंचायत क्षेत्रों को रेड पंचायत के रूप में चिहिन्त किया जाएगा और इन पर गहन दृष्टि रखी जाएगी ताकि इन क्षेत्रों में होने वाली आग की घटनाओं पर नियंत्रण रखा जा सके। जिले में जंगलों में चीड़ की पत्तियों को इकट्ठा करके एसीसी बरमाणा को भेजा जाएगा। विद्युत बोर्ड को भी निर्देश दिए कि वह अपने बिजली के ट्रांसफार्मरों के आसपास की झाड़ियों की कटाई व पेड़-पौधों की छंटाई करके रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें।
उधर, डीएफओ सरोज भाई पटेल ने जिला में आग की घटनाओं को लेकर किए जा रहे विशेष प्रबंधों की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर कमांडेंट अजय बौध, डीआरओ देवी राम, अधिशाषी अभियंता विद्युत एमएस गुलेरिया, एसडीएम प्रियंका वर्मा, विकास शर्मा, एसीएफ सुकल्प शर्मा, पीओ डीआरडीए संजीत सिंह, बीडीओ गौरव धीमान, एसडीओ आईपीएच पुनीत शर्मा सहित विभिन्न गांव के नंबरदारों के अतिरिक्त संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।