घुमारवीं (बिलासपुर)। राज्य विद्युत परिषद पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन घुमारवीं इकाई की बैठक का आयोजन प्रधान रामलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुआ जिसमें ईं. रामपाल शर्मा अधीक्षण अभियंता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बैठक में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी गईं।
इस दौरान पेंशनरों ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में विकास आगे बढ़ा और भविष्य में भी विकास आगे बढ़ेगा। पेंशनरों की लंबित पड़ी मांगों पर वह शीघ्र ही निर्णय लेेंगे और पेंशनरों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। 15 मई 2003 से नियुक्त हुए कर्मचारियों को भी पेंशन मिलनी चाहिए ताकि वो भी बुढ़ापे में सम्मानजनक जीवन गुजार सकें।
बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान ई. होशियार सिंह चंदेल, सुखराम, रूपलाल शर्मा, सचिव केएल शर्मा अधिशाषी अभियंता, मदन लाल राणा ने भी पेंशनरों की लंबित पड़ी मांगों पर विस्तार से चर्चा की। चिकित्सा बिलों के भुगतान के लिए पर्याप्त धन का प्रावधान, उसका भुगतान तीन माह में किया जाए और ग्रेड-पे का लाभ संशोधन 1-1-2006 से किए जाने की वकालत की।
बैठक में रामलाल शर्मा ने कहा कि संघ का स्थापना दिवस एवं राज्य कार्यकारिणी का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन पांच जून 2019 को सोलन में किया जाएगा और प्रदेश के विभिन्न जिलों के पेंशनर इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में भाग लेंगे।
इस अवसर पर गुरदेव कौशल, रमेश, रमेश शर्मा, विद्या सागर, प्रकाश चंद, नरदेव शर्मा, अमरनाथ, रोशन लाल, दिलाराम, गंगा प्रसाद, पीसी संख्यान, जगरनाथ आदि मौजूद थे।