लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Zilla Parishad, Panchayat Samiti, Sarpanches and Panches took oath

Yamuna Nagar News: जिला परिषद, पंचायत समिति, सरपंचों व पंचों ने ली शपथ

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 04 Dec 2022 08:00 AM IST
पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जिला परिषद, पंचायत समिति, सरपंचों व पंचों के लिए शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिला परिषद सदस्यों को जगाधरी में जिला परिषद कार्यालय, पंचायत समिति सदस्यों को ब्लॉक स्तर तथा सरपंचों व पंचों को गांव स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में पथ व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वालों में जिला परिषद के सभी 18 सदस्य, पंचायत समिति के 142 सदस्यों, 489 सरपंच व 3841 पंचों ने शपथ ग्रहण की।

शपथ ग्रहण से पहले सभी ने पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन भी ऑनलाइन सुना। जल्द ही सभी सदस्यों को दो से तीन दिन की ट्रेनिंग कराई जाएगी ताकि वह अपना काम ठीक से करवा सकें। सरपंचों को शपथ दिलाने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से उच्चाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। बिलासपुर के गांव मारवा खुर्द में सरपंच व पंचों को शपथ दिलाने के लिए खुद हरियाणा पुलिस के डीजीपी पीके अग्रवाल आए थे। जिला परिषद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीसी राहुल हुड्डा ने जिला परिषद के 18 सदस्यों को शपथ दिलाई। सभी सदस्यों ने व्यक्तिगत रूप से हिंदी में शपथ ली।

शपथ लेने वालों में वार्ड नंबर एक से रमेश चंद, वार्ड दो से निशा संधू, वार्ड तीन से अहमद अली, वार्ड चार से गुरजीत कौर, वार्ड पांच से दलीप कुमार, वार्ड छह से नरवेल सिंह, वार्ड सात से भानू बत्रा, वार्ड आठ से शमीम खान, वार्ड नौ से सुरेश कुमारी, वार्ड 10 से जयचंद कश्यप, वार्ड 11 से सुशीला देवी, वार्ड 12 संगीता देवी, वार्ड 13 अग्निविजय सिंह, वार्ड 14 से सलोनी कांबोज, वार्ड 15 से धर्मपाल तिगरा, वार्ड 16 से सुमन देवी, वार्ड 17 से सर्वजीत रघुवंशी तथा वार्ड 18 से विनीत कौर ने पद एवं गोपनियता की शपथ ग्रहण की। इस मौके पर जिला परिषद के डिप्टी सीईओ जसविंद्र सिंह, अकाउंट ऑफिसर अमित शर्मा, बसपा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट गुरमुख सिंह, परमजीत सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;