अपराध शाखा दो की टीम ने औरंगाबाद पुल के पास से मोबाइल छीनने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज राजेश ने बताया कि गांव दुधला निवासी अब्दुल राणा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि नौ नवंबर को वह औरंगाबाद पुल के पास अपने मोबाइल फोन पर बात करता हुआ जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक उसका मोबाइल छीनकर भाग गए। उसकी शिकायत पर उप निरीक्षक मोहन वालिया के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए गांव जोड़ियां निवासी शिवम व राहुल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त की गई बाइक बरामद कर ली गई।