पांवटा नेशनल हाईवे पर गांव पंजेटो के पास खनन सामग्री से भरा 18 टायर ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि देर रात होने के कारण हाईवे पर आवाजाही कम थी। वहीं इस दौरान ट्राला चालक व सहायक भी बाल बाल बच गए।
ट्राला चालक बेलगढ़ से खनन सामग्री (रेत) लेकर बुधवार रात पानीपत जा रहा था।
चालक के अनुुसार रात करीब तीन बजे जब वे पंजेटो गांव के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान एक वाहन ओवरटेक करते हुए सामने आ गया। अचानक सामने आए वाहन को बचाने के चक्कर में उसका ट्राले से नियंत्रण हट गया और ट्राला पलट गया। हादसे में चालक और सहायक को ज्यादा चोट नहीं आई, दोनों को सुरक्षित निकल लिया गया। परंतु सुबह होते होते आवाजाही शुरू हो गई और ट्राला पलटे होने के कारण नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। ऐसे में राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत सुबह काम पर जाने, स्कूल कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी और नौकरी पेशा लोगों को हुई। इस दौरान पुलिस ने पहुंच कर यातायात व्यवस्था सुचारु की।
इस दौरान राहगीर कुलबीर, राजीव, पुनित, दीपांशु, गगन, शुभम व अन्यों ने बताया कि यमुनानगर से गांवमुंडा खेड़ा तक निगम का क्षेत्र है। वहां तक नेशनल हाईवे पर डिवाइडर बने हुए हैं। परंतु इसके बाद डिवाइडर न होने के कारण ओवरटेक करते समय आए दिन हादसे होते हैं। उन्होंने कहा कि अब कैल बाईपास से पांवटा तक नया नेशनल हाईवे बनाया जा रहा है। ऐसे में यहां पर डिवाइडर की ज्यादा जरूरत है। लोगों ने कहा कि खराब रोड इंजीनियरिंग के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।