उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक्सईएन जगाधरी भूपिंद्र सिंह ने बताया कि 11 केवी सब स्टेशन छछरौली से चलने वाले 11 केवी उधमगढ़ अर्बन फीडर, 11 केवी तिहानो एपी फीडर, 11 केवी गुलाबगढ़ एपी फीडर, 11 केवी भूखड़ी एपी फीडर, 11 केवी भगवानपुर आरडीएस फीडर, 11 केवी ककडौली आरडीएस फीडर, 11 केवी दादूपुर एपी फीडर, 11 केवी मानकपुर एपी फीडर, 11 केवी लिगना इंडस्ट्रीज फीडर, 11 केवी डिस्पोजल इंडस्ट्रीज फीडर की बिजली सप्लाई पांच दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक मरम्मत की वजह से बंद रहेंगी।