लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   htet exam held amid tight security

Yamuna Nagar News: कड़ी सुरक्षा के बीच हुई एचटेट परीक्षा

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 04 Dec 2022 08:00 AM IST
कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लेवल तीन की पीजीटी परीक्षा संपन्न हुई। पहले चरण की परीक्षा सायंकालीन सत्र में हुई। जिसमें कुल 2405 अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी थी। इस दौरान परीक्षार्थियों की संख्या 2146 रही। जबकि 259 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया था। वहीं नकल रहित परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से केंद्रों पर सीसीटीवी, जैमर इत्यादि लगाए गए थे।

परीक्षा के दौरान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू जारी रही। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों के उड़न दस्ते ने भी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान किसी केंद्र पर नकल का कोई केस सामने नहीं आया। परीक्षा दोपहर तीन से शाम साढ़े पांच बजे तक चली। जिसके अभ्यर्थियों को केंद्र पर डेढ़ घंटा पहले पहुंचना था। वहीं रविवार को लेवल दो व चार की परीक्षा होगी। रविवार को टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) व पीआरटी (प्राइमरी टीचर) की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। टीजीटी परीक्षा देने वालों की संख्या 3493 है व पीआरटी (प्राइमरी टीचर) की परीक्षा देने वालों की संख्या 1696 हैं। नोड्ल अधिकारी एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस दौरान प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। उड़न दस्ता दल व प्रशासनिक अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान नकल का कोई केस नहीं सामने आया।

प्रोफेसर कॉलोनी के डीएवी पब्लिक स्कूल में कुल 310 अभ्यर्थियों की परीक्षा थी। जिसमें 276 अभ्यर्थी पहुंचे, जबकि 34 अनुपस्थित रहे। डीएवी गर्ल्स कॉलेज में तीन केंद्र बनाए गए। प्रत्येक केंद्र पर परीक्षार्थियों की संख्या 310 थी। यहां प्रत्येक केंद्र पर कुल 279 परीक्षार्थी पहुंचे और 31 अनुपस्थित रहे। गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में 310 अभ्यर्थियों में से 273 उपस्थित रहे। जबकि 37 परीक्षा देने नहीं पहुंचे। जबकि गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के छोटी लाइन पर दो केंद्र बनाए गए। जिसमें प्रत्येक पर 310 अभ्यर्थियों ने परीक्षा देनी थी। इस दौरान यहां पर 279 और 274 परीक्षार्थी पहुंचे। यहां 31 और 36 कुल 67 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जबकि गुरु नानक खालसा कॉलेज में 235 अभ्यर्थियों में से 207 उपस्थित रहे। जबकि 28 परीक्षा देने नहीं पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;