गांव जोगीवाड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गए। सुबह वर्कर बलविंद्र कौर केंद्र पहुंची तो उसे चोरी का पता चला। जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना पर विभाग के अधिकारी भी छछरौली के गांव जोगीवाड़ा पहुंचे। पुलिस को दी शिकायत में बलविंद्र कौर ने बताया कि वह गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में वर्कर है।
रोज वह काम निपटाने के बाद केंद्र को ताला लगाकर घर जाती है। मंगलवार को वह आंगनबाड़ी को ताला लगाकर घर चली गई थी। सुबह जब वह केंद्र पहुंची तो देखा ताला टूटा हुआ था। जिस पर अंदर जाकर देखा तो वहां से गैस सिलेंडर व रिफाइंड के तीन कैन गायब देखे। इसके बारे सर्कल सुपरवाइजर को जानकारी दी। इस दौरान राजकीय अध्यापक संघ के जिला प्रधान महेंद्र सिंह कलेर ने बताया कि इससे पहले भी गांव के राजकीय प्राथमिक पाठशाला जोगीवाड़ा में चोरी हुई है। चोर स्कूल से इनवर्टर, बैटरी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। अब दूसरी केंद्र में चोरी हुई है। बता दें कि जोगीवाड़ा महेंद्र सिंह कलेर का गांव है। उन्होंने बलविंद्र कौर, सलमा, जसविंद्र, ममता, रामकुमार, भूलसिंह, प्रदीप कुमार, असलम, रमेश कुमार ने चोरों को पकड़ने की मांग की। वहीं इस दौरान गांववासी संजीव कुमार नीटू ने बताया कि चोर उनकी बैठक से ट्रैक्टर की बैटरी, बैठक में रखा हुक्का व अन्य सामान ले गए हैं।