{"_id":"647620cef29079f6b40f1f53","slug":"yamunanagar-cyber-crime-police-team-of-haryana-police-busted-cyber-fraud-network-in-bihar-2023-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"साइबर ठगी के नेटवर्क का भंडाफोड़: हरियाणा पुलिस ने बिहार के कटिहार से 12 किए काबू, 30 मोबाइल, आठ लैपटॉप बरामद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
साइबर ठगी के नेटवर्क का भंडाफोड़: हरियाणा पुलिस ने बिहार के कटिहार से 12 किए काबू, 30 मोबाइल, आठ लैपटॉप बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Tue, 30 May 2023 09:44 PM IST
साइबर क्राइम टीम ने बिहार में साइबर ठगी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। कटिहार से नेटवर्क चलाने वाले 12 काबू किए गए हैं। आरोपियों से 30 मोबाइल और आठ लैपटॉप भी बरामद हुए हैं। यमुनानगर में पार्षद से करीब 4.45 लाख रुपये ठगी करने वाला भी हत्थे चढ़ा है।
हरियाणा के यमुनानगर के वार्ड नंबर-6 की पार्षद से करीब 4.45 लाख रुपये ठगी के बाद हरियाणा के यमुनानगर जिले की थाना साइबर क्राइम की टीम ने बिहार के कटिहार में ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने साइबर ठगी को अंजाम दे रहे 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 30 मोबाइल व आठ लैपटॉप भी बरामद किए। इसमें कूरियर भेजने के नाम पर पार्षद से ठगी का आरोपी नीतीश भी शामिल है। इसके अलावा अन्य 11 आरोपियों के खिलाफ कटिहार में अलग मामला दर्ज किया गया है, जिन्हें आगे की जांच के लिए कटिहार पुलिस को सौंप दिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सावनपुरी कॉलोनी निवासी प्रीति जौहर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह वार्ड नंबर छह से निगम पार्षद हैं। उनके बैंक आफ इंडिया की शाखा में दो बचत खाते हैं। उन्होंने ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी के माध्यम से हरिद्वार से कुछ सामान मंगवाया था। इससे पहले दो मार्च को उनके मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज व कॉल आया।
जिसमें व्यक्ति ने खुद को ब्लू डार्ट कंपनी का अधिकारी बताया और ट्रैक आईडी भी वेरीफाई कराई। इसके बाद पांच रुपये की राशि आनलाइन लिंक पर ट्रांसफर कराई। इसके बाद उन्हें डिलिवरी ब्वॉय का नंबर दिया गया। करीब एक घंटे बाद सामान कोरियर से प्राप्त हो गया। इस बीच उनके खाते से अलग-अलग छह बार में चार लाख 45 हजार 996 रुपये कट गए।
यह पैसे कटने का पता लगते ही उन्होंने बैंक से स्टेटमैंट निकलवाई। इस स्टेटमेंट में एक मोबाइल नंबर था, जिस पर 40 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे। इस नंबर पर प्रीति जौहर ने काल किया तो आरोपी ने गाली गलौज की और धमकी दी थी। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद सात मार्च 2022 को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था
मामले में थाना साइबर क्राइम की पुलिस टीम ने आरोपी बिहार के गांव हारियो निवासी नीतीश कुमार को कटिहार से गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने गांव हारियो के ही सजीत कुमार को 19 मार्च को गिरफ्तार किया था।
थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि इस केस की तफ्तीश करते हुए साइबर क्राइम थाना के उपनिरीक्षक महरूफ अली की टीम बिहार गई थी, जहां कटिहार पुलिस के साथ ज्वाइंट अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने साइबर ठगी को अंजाम दे रहे 12 आरोपियों को काबू किया।
विज्ञापन
जिनके पास से 30 मोबाइल व आठ लैपटॉप भी बरामद किए गए। इसमें ही कूरियर भेजने के नाम पर ठगी के केस में शामिल नीतीश को भी पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि बाकी 11 आरोपियों के खिलाफ कटिहार में एक अलग मामला दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।