Hindi News
›
Haryana
›
Yamuna Nagar News
›
Police stopped thermal workers in Yamunanagar, raised slogans, submitted memorandum to SDM after protest
{"_id":"6475b4190c6f4029160653fe","slug":"police-stopped-thermal-workers-in-yamunanagar-raised-slogans-submitted-memorandum-to-sdm-after-protest-2023-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamunanagar: थर्मल कर्मचारियों को पुलिस ने रोका, जमकर की नारेबाजी, विरोध के बाद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Yamunanagar: थर्मल कर्मचारियों को पुलिस ने रोका, जमकर की नारेबाजी, विरोध के बाद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 30 May 2023 02:00 PM IST
अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेश बालू, थर्मल प्रधान अविनाश सैनी, सचिव संजय बाली ने कहा कि थर्मल के 700 कर्मी 25 अप्रैल से थर्मल के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठे हैं। लेकिन थर्मल मैनेजमेंट अभी तक अड़ियल रवैया अपनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि चाहे कितना ही लंबा संघर्ष क्यों न करना पड़ जाए कर्मचारी कौशल रोजगार लेकर ही रहेंगे।
प्रदर्शन करते लोग
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
विस्तार
Follow Us
रोजगार में शामिल करने की मांग को लेकर मंगलवार को थर्मल पॉवर प्लांट के अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले करीब साढे 300 कर्मचारी बाइकों पर रैली निकालते हुए भाई कन्हैया साहिब चौक के नजदीक पार्क में एकजुट हुए। यहां से पैदल जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय में पहुंचे। लेकिन यहां पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कर्मचारियों को रोक लिया गया। इससे कर्मचारी और रोषित हो गए और वहीं पर ही धरना दे दिया। ऐसे में कर्मचारियों ने सरकार, मैनेजमेंट के अलावा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। लगभग पौने घंटे तक कर्मचारी पुलिस के सामने ही नारेबाजी करते रहे। इसके बाद जगाधरी एसडीएम अमित कर्मचारियों के बीच पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिया।
कौशल रोजगार लेकर ही रहेंगे
अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेश बालू, थर्मल प्रधान अविनाश सैनी, सचिव संजय बाली ने कहा कि थर्मल के 700 कर्मी 25 अप्रैल से थर्मल के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठे हैं। लेकिन थर्मल मैनेजमेंट अभी तक अड़ियल रवैया अपनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि चाहे कितना ही लंबा संघर्ष क्यों न करना पड़ जाए कर्मचारी कौशल रोजगार लेकर ही रहेंगे। प्रधान अविनाश सैनी ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने की बात कर रही है, तो दूसरी तरफ थर्मल में ठेकेदारी हावी है। कर्मचारियों का सरेआम शोषण हो रहा है। जो कर्मचारी 12 से 15 सालों से डिग्री, डिप्लोमा होल्डर होने के बाद भी उन्हें कौशल रोजगार में शामिल नहीं किया गया, जबकि नॉन टेक्निकल स्टाफ को कौशल में शामिल किया जा रहा है जोकि गलत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।