विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Married woman died under suspicious circumstances in Yamunanagar of Haryana

विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत: ससुराल पक्ष बोला- फंदा लगा दी जान, मायके वालों का गला दबाकर हत्या का आरोप

संवाद न्यूज एजेंसी, जगाधरी, यमुनानगर (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sat, 27 May 2023 10:29 PM IST
सार

विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत पर चार पर केस दर्ज किया गया है। परिजनों ने सिविल अस्पताल पर नारेबाजी कर रोष जताया है। ससुराल पक्ष के लोग बोले कि फंदा लगाकर जान दी है। मायके वालों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

Married woman died under suspicious circumstances in Yamunanagar of Haryana
अनुराधा का फाइल फोटो,पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे परिजन। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी शहर की गंगानगर कॉलोनी में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि उसके फंदा लगाकर जान दी। वहीं, मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की गला घोंटकर हत्या की गई है। मृतका के मायके वालों ने इस मामले में पुलिस कार्रवाई में हो रही देरी पर सिविल अस्पताल में रोष जताया।



पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर मृतका के पति नरेंद्र, देवर नरेश व राजकुमार और ससुर सुमेर चंद पर दहेज क लिए हत्या करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और विवाहिता के शव काे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।


उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव नाई नगला निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी दो बहनों अनुराधा व अमरेश की शादी गंगानगर कॉलोनी के एक ही परिवार में की थी। अमरेश की शादी शंकर से जबकि अनुराधा की शादी वर्ष 2017 में शंकर के भाई नरेंद्र से की थी। इस शादी से अनुराधा के पास पांच वर्ष का बेटा व चार साल की बेटी है।

शादी के बाद से ही बहन अनुराधा की ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। छोटी छोटी बातों पर उसका पति उससे मारपीट करता था। कई बार उसे मारपीट कर घर से बाहर भी निकाल दिया गया। दोनों पक्षों के रिश्तेदारों की पंचायत भी हुई थी।

ताकि इनका मनमुटाव दूर हो सके। शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे अनुराधा के ससुर सुमेर चंद ने उन्हें फोन पर अनुराधा की मौत की सूचना दी। जब वह यहां पहुंचे तो अनुराधा का शव नीचे पड़ा था। ससुराल पक्ष के लोगों ने उन्हें सुसाइड करने की बात कही गई थी, लेकिन जब उन्होंने शव को देखा कि उसके गले, पीठ व शरीर के अन्य स्थानों पर चोटों के निशान थे।

आरोप है कि रात को अनुराधा की गला दबाकर हत्या की गई है। इस बारे में उन्होंने पुलिस को भी बताया, लेकिन पुलिस ने शनिवार दोपहर तक कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद परिवार ने सिविल अस्पताल पर रोष जताया। इसके बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के भाई के बयान पर पति नरेंद्र, देवर नरेश व राजकुमार और ससुर सुमेर चंद पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया।
विज्ञापन

जगाधरी शहर थाना प्रभारी जनकराज का कहना है कि मृतका के भाई की शिकायत पर चार लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

शादी का कार्ड देने आए तो की थी बहस
मृतका के भाई राजेश ने बताया कि 11 जून को उसकी छोटी बहन की शादी है। उसकी शादी का कार्ड देने के लिए करीब एक सप्ताह पहले उसका दूसरा भाई लोकेश अनुराधा की ससुराल में गया था। तब ससुराल वालों ने शादी में आने से मना करते हुए लोकेश के साथ बहस की थी। जिसके बाद कुछ गणमान्य लोगों ने उन्हें समझाया था और शादी में आने के लिए राजी किया था। भाई का आरोप है कि अनुराधा के ससुराल पक्ष के लोग छोटी छोटी बातों पर उनसे झगड़ा करने को उतारू रहते थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें