{"_id":"647375214893b3f30a04c945","slug":"manavvar-murder-case-weapons-recovered-at-the-instance-of-the-murder-accused-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"मनव्वर हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की निशानदेही पर हथियार बरामद, 25 मई को उतार दिया था मौत के घाट","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
मनव्वर हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की निशानदेही पर हथियार बरामद, 25 मई को उतार दिया था मौत के घाट
संवाद न्यूज एजेंसी, साढौरा , यमुनानगर (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sun, 28 May 2023 09:07 PM IST
25 मई को आरोपियों ने मनव्वर पर हमला कर मौत के घाट दिया था। एसएचओ मेम सिंह ने बताया कि फरार चल रहे दस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
यमुनानगर के साढौरा क्षेत्र के इस्माइलपुर के मनव्वर की हत्या के आरोप में पकड़े गए शाहीद ऊर्फ पेट्रोल तथा विक्की उर्फ सनवर के एक दिन के रिमांड के दौरान पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दो चाकू बरामद किए हैं। इससे पहले पुलिस इम्तियाज की निशानदेही पर लोहे के पाइप पर लगी साइकिल की आधी कटी हुई गरारी को बरामद कर चुकी है।
पुलिस का मानना है कि इन हथियारों से ही मनव्वर की हत्या की गई है। शाहीद व विक्की का रविवार को रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने उनकी मेडिकल जांच करवाने के बाद बिलासपुर की अदालत में पेश किया। अदालत के आदेशों पर इन दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसएचओ मेम सिंह ने बताया कि फरार चल रहे दस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
इस तरह से दिया था घटना को अंजाम
पुलिस को दिए बयानों में गांव इस्माइलपुर निवासी खालिक ने बताया था कि 24 मई को गांव के अब्दुल हमीद की सेवानिवृत्ति पार्टी पूजा पैलेस साढौरा में थी। पार्टी के बाद शाम करीब साढे पांच बजे सद्दाम अपनी बुलेट लेकर पशुओं के लिए चारा लेने गया हुआ था।
रास्ते में तभी सुधार व मेहनाथ ने अपने घर के सामने सद्दाम को रोक कर उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। किसी तरह से आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर झगड़े को शांत कर दिया था और वीरवार सुबह बैठकर मामले को सुलझाने की बात हुई थी।
लेकिन अगले दिन 25 मई गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे मेहताब उनके घर पर आया और गाली गलौज शुरू कर दी, जबकि इम्तियाज, तुषार, विक्की उर्फ सनोवर, शाहिद उर्फ पेट्रोल, जाहिर तेजधार हथियार और लोहे का पंच लेकर हमला कर दिया। इस दौरान भी किसी तरह से आसपास के लोगों ने मामले को खत्म कराया।
लेकिन बाद में इरशाद, दिलशाद व ताहिर आए और सद्दाम तसव्वर, मनव्वर व खालिक, मनव्वर की पत्नी इमराना, मनव्वर की मां बेगम व पिता अनवर आरोपी मेहताब, इम्तियाज, रहीश, विक्की उर्फ सनोवर, शाहिद उर्फ पेट्रोल,जाहिर ने हथियारों से हमला कर दिया।
विज्ञापन
आरोपियों ने मनव्वर के सिर, कमर व अन्य कई जगहों पर वार कर दिए। जिससे मनव्वर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा उसके बाद भी उसपर वार कर करते है। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों की मदद से मनव्वर को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।