विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Manavvar murder case: Weapons recovered at the instance of the murder accused

मनव्वर हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की निशानदेही पर हथियार बरामद, 25 मई को उतार दिया था मौत के घाट

संवाद न्यूज एजेंसी, साढौरा , यमुनानगर (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sun, 28 May 2023 09:07 PM IST
सार

25 मई को आरोपियों ने मनव्वर पर हमला कर मौत के घाट दिया था। एसएचओ मेम सिंह ने बताया कि फरार चल रहे दस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Manavvar murder case: Weapons recovered at the instance of the murder accused
मनव्वर। फाइल फोटो - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

यमुनानगर के साढौरा क्षेत्र के इस्माइलपुर के मनव्वर की हत्या के आरोप में पकड़े गए शाहीद ऊर्फ पेट्रोल तथा विक्की उर्फ सनवर के एक दिन के रिमांड के दौरान पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दो चाकू बरामद किए हैं। इससे पहले पुलिस इम्तियाज की निशानदेही पर लोहे के पाइप पर लगी साइकिल की आधी कटी हुई गरारी को बरामद कर चुकी है।



पुलिस का मानना है कि इन हथियारों से ही मनव्वर की हत्या की गई है। शाहीद व विक्की का रविवार को रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने उनकी मेडिकल जांच करवाने के बाद बिलासपुर की अदालत में पेश किया। अदालत के आदेशों पर इन दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसएचओ मेम सिंह ने बताया कि फरार चल रहे दस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।


इस तरह से दिया था घटना को अंजाम
पुलिस को दिए बयानों में गांव इस्माइलपुर निवासी खालिक ने बताया था कि 24 मई को गांव के अब्दुल हमीद की सेवानिवृत्ति पार्टी पूजा पैलेस साढौरा में थी। पार्टी के बाद शाम करीब साढे पांच बजे सद्दाम अपनी बुलेट लेकर पशुओं के लिए चारा लेने गया हुआ था।

रास्ते में तभी सुधार व मेहनाथ ने अपने घर के सामने सद्दाम को रोक कर उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। किसी तरह से आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर झगड़े को शांत कर दिया था और वीरवार सुबह बैठकर मामले को सुलझाने की बात हुई थी।

लेकिन अगले दिन 25 मई गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे मेहताब उनके घर पर आया और गाली गलौज शुरू कर दी, जबकि इम्तियाज, तुषार, विक्की उर्फ सनोवर, शाहिद उर्फ पेट्रोल, जाहिर तेजधार हथियार और लोहे का पंच लेकर हमला कर दिया। इस दौरान भी किसी तरह से आसपास के लोगों ने मामले को खत्म कराया।

लेकिन बाद में इरशाद, दिलशाद व ताहिर आए और सद्दाम तसव्वर, मनव्वर व खालिक, मनव्वर की पत्नी इमराना, मनव्वर की मां बेगम व पिता अनवर आरोपी मेहताब, इम्तियाज, रहीश, विक्की उर्फ सनोवर, शाहिद उर्फ पेट्रोल,जाहिर ने हथियारों से हमला कर दिया।
विज्ञापन

आरोपियों ने मनव्वर के सिर, कमर व अन्य कई जगहों पर वार कर दिए। जिससे मनव्वर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा उसके बाद भी उसपर वार कर करते है। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों की मदद से मनव्वर को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें