जगाधरी। जिले में बीते 17 जून को बारिश व बाढ़ के चलते परीक्षा देने से वंचित रहे परीक्षार्थियों को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने 17 जुलाई को दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरु नानक खालसा कालेज में परीक्षा केंद्र बनाया है।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी दविंदर सचदेवा ने बताया कि 17 जून को यमुनानगर व आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश हुई थी। बारिश व बाढ़ में फंसने की वजह से यमुनानगर व आसपास प्रदेश के सैकड़ों परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र में नहीं पहुंच पाए। इसके उपरांत परीक्षार्थियों ने कुवि प्रशासन को पत्र लिखकर दोबारा से परीक्षा आयोजित करवाने की मांग की थी। प्रशासन ने विद्यार्थियों की इस मांग को स्वीकार कर लिया। परीक्षा देने से वंचित रहे परीक्षार्थियों के लिए दोबारा से परीक्षा आयोजित करने के लिहाज से कुवि प्रशासन ने गुरु नानक खालसा कालेज के परीक्षा केन्द्र नंबर-ए-164, यमुनानगर-2, गुरु नानक खालसा कालेज, ब्लाक-1 में दोपहर ढाई बजे से साढे़ पांच बजे तक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है।
जगाधरी। जिले में बीते 17 जून को बारिश व बाढ़ के चलते परीक्षा देने से वंचित रहे परीक्षार्थियों को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने 17 जुलाई को दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरु नानक खालसा कालेज में परीक्षा केंद्र बनाया है।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी दविंदर सचदेवा ने बताया कि 17 जून को यमुनानगर व आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश हुई थी। बारिश व बाढ़ में फंसने की वजह से यमुनानगर व आसपास प्रदेश के सैकड़ों परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र में नहीं पहुंच पाए। इसके उपरांत परीक्षार्थियों ने कुवि प्रशासन को पत्र लिखकर दोबारा से परीक्षा आयोजित करवाने की मांग की थी। प्रशासन ने विद्यार्थियों की इस मांग को स्वीकार कर लिया। परीक्षा देने से वंचित रहे परीक्षार्थियों के लिए दोबारा से परीक्षा आयोजित करने के लिहाज से कुवि प्रशासन ने गुरु नानक खालसा कालेज के परीक्षा केन्द्र नंबर-ए-164, यमुनानगर-2, गुरु नानक खालसा कालेज, ब्लाक-1 में दोपहर ढाई बजे से साढे़ पांच बजे तक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है।