जगाधरी। ट्विनसिटी में सात जगहों पर भारी मात्रा में डेंगू मच्छर और लारवा मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने इन जगहों के संचालकों को नोटिस भेजने की तैयारियां कर ली है। हालांकि विभाग की टीमें मच्छर और लारवा पर काबू पाने के लिए एंटी लारवा व काले तेल का छिड़काव कर रही है। बावजूद डेंगू का मच्छर व लारवा सामने आ रहा है।
ट्विनसिटी में डेंगू मच्छर और लारवा की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीमें गठित कर विशेष अभियान चलाया गया। जांच के दौरान विभाग की टीमों को सात जगहों पर भारी मात्रा में डेंगू मच्छर व लारवा मिला। इसे देखकर कर्मचारियों को होश उड़ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना विभाग के आला अधिकारियों को दी गई। जिला मलेरिया अधिकारी डा. विजय कुमार अतरेजा ने सभी जगहों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर डेंगू का मच्छर व लारवा मिला है, वहां पर एंटी लारवा व काले तेल का छिड़काव करवा दिया है। साथ ही विभाग द्वारा उन्हें नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली गई है। सोमवार को नोटिस जारी कर दिए जाएंगे। अगर दूसरी बार जांच के दौरान उपरोक्त जगहों पर डेंगू का मच्छर या फिर लारवा मिला, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कोर्ट में केस दायर किया जाएगा।
इन जगहों पर मिला डेंगू का मच्छर व लारवा-
जिला मलेरिया अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डा. विजय कुमार अतरेजा ने बताया कि यमुनानगर तथा जगाधरी बस अड्डे की वर्कशाप में पडे़ टायरों के बीच भारी मात्रा में डेंगू मच्छर व लारवा मिला है। इसके अलावा एक्ससाइज एंड टैक्सेशन विभाग, औद्योगिक क्षेत्र स्थित खाली प्लॉट, डीसी ऑफिस के सामने अनाज मंडी में, छछरौली के सरकारी अस्पताल के सामने पीडब्ल्यूडी के ट्यूबवेल पर तथा जम्मू कालोनी स्थित एक मकान के कूलर में भारी मात्रा में डेंगू का मच्छर व लारवा मिला है। उपरोक्त जगहों पर एंटी लारवा का छिड़काव कर दिया है।
पिछले साल डेंगू के दो केस मिले थे
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पिछले साल डेंगू के दो कंफर्म केस सामने आए थे। जबकि अभी तक ट्विनसिटी में डेंगू का एक संदिग्ध केस सामने आ चुका है। जि
डीसी को दी मामले की जानकारी
जिला मलेरिया अधिकारी डा. विजय कुमार अतरेजा ने बताया कि जिन सरकारी व प्राइवेट जगहों पर डेंगू का मच्छर या फिर लारवा मिला है, उसके संदर्भ में जिला उपायुक्त को सभी जानकारी प्रदान की गई है। उन्हें नोटिस जारी करने के लिए जिला उपायुक्त से अनुमति ली गई है। साथ ही लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि वे अपने आसपास पानी को खड़ा न होने दें। इसके अलावा कूलरों व छतों पर पडे़ सामान में भरे हुए पानी को समय रहते निकाल लें। ताकि उनमें डेंगू का मच्छर व लारवा न पनप सकें।
बाक्स
-जिन जगहों पर डेंगू का मच्छर व लारवा मिला है, वहां पर दवा का छिड़काव कर दिया गया है। विभाग की टीमें शेड्यूल बनाकर कालोनियों में जांच कर रही है। लारवा मिलने वाली जगहों के संचालकों को नोटिस देने की तैयारी की जा रही है।
डा. विजय कुमार अतरेजा
जिला मलेरिया अधिकारी और डिप्टी सिविल सर्जन
जगाधरी। ट्विनसिटी में सात जगहों पर भारी मात्रा में डेंगू मच्छर और लारवा मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने इन जगहों के संचालकों को नोटिस भेजने की तैयारियां कर ली है। हालांकि विभाग की टीमें मच्छर और लारवा पर काबू पाने के लिए एंटी लारवा व काले तेल का छिड़काव कर रही है। बावजूद डेंगू का मच्छर व लारवा सामने आ रहा है।
ट्विनसिटी में डेंगू मच्छर और लारवा की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीमें गठित कर विशेष अभियान चलाया गया। जांच के दौरान विभाग की टीमों को सात जगहों पर भारी मात्रा में डेंगू मच्छर व लारवा मिला। इसे देखकर कर्मचारियों को होश उड़ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना विभाग के आला अधिकारियों को दी गई। जिला मलेरिया अधिकारी डा. विजय कुमार अतरेजा ने सभी जगहों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर डेंगू का मच्छर व लारवा मिला है, वहां पर एंटी लारवा व काले तेल का छिड़काव करवा दिया है। साथ ही विभाग द्वारा उन्हें नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली गई है। सोमवार को नोटिस जारी कर दिए जाएंगे। अगर दूसरी बार जांच के दौरान उपरोक्त जगहों पर डेंगू का मच्छर या फिर लारवा मिला, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कोर्ट में केस दायर किया जाएगा।
इन जगहों पर मिला डेंगू का मच्छर व लारवा-
जिला मलेरिया अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डा. विजय कुमार अतरेजा ने बताया कि यमुनानगर तथा जगाधरी बस अड्डे की वर्कशाप में पडे़ टायरों के बीच भारी मात्रा में डेंगू मच्छर व लारवा मिला है। इसके अलावा एक्ससाइज एंड टैक्सेशन विभाग, औद्योगिक क्षेत्र स्थित खाली प्लॉट, डीसी ऑफिस के सामने अनाज मंडी में, छछरौली के सरकारी अस्पताल के सामने पीडब्ल्यूडी के ट्यूबवेल पर तथा जम्मू कालोनी स्थित एक मकान के कूलर में भारी मात्रा में डेंगू का मच्छर व लारवा मिला है। उपरोक्त जगहों पर एंटी लारवा का छिड़काव कर दिया है।
पिछले साल डेंगू के दो केस मिले थे
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पिछले साल डेंगू के दो कंफर्म केस सामने आए थे। जबकि अभी तक ट्विनसिटी में डेंगू का एक संदिग्ध केस सामने आ चुका है। जि
डीसी को दी मामले की जानकारी
जिला मलेरिया अधिकारी डा. विजय कुमार अतरेजा ने बताया कि जिन सरकारी व प्राइवेट जगहों पर डेंगू का मच्छर या फिर लारवा मिला है, उसके संदर्भ में जिला उपायुक्त को सभी जानकारी प्रदान की गई है। उन्हें नोटिस जारी करने के लिए जिला उपायुक्त से अनुमति ली गई है। साथ ही लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि वे अपने आसपास पानी को खड़ा न होने दें। इसके अलावा कूलरों व छतों पर पडे़ सामान में भरे हुए पानी को समय रहते निकाल लें। ताकि उनमें डेंगू का मच्छर व लारवा न पनप सकें।
बाक्स
-जिन जगहों पर डेंगू का मच्छर व लारवा मिला है, वहां पर दवा का छिड़काव कर दिया गया है। विभाग की टीमें शेड्यूल बनाकर कालोनियों में जांच कर रही है। लारवा मिलने वाली जगहों के संचालकों को नोटिस देने की तैयारी की जा रही है।
डा. विजय कुमार अतरेजा
जिला मलेरिया अधिकारी और डिप्टी सिविल सर्जन