फ्लैग : रैगिंग रोकने के लिए कॉलेज प्रशासन ने सख्त किए नियम
पकड़े गए तो कॉलेज से बाहर
दाखिले के साथ ही भरवाए जा रहे एंटी रैगिंग फार्म
अमर उजाला ब्यूरो
यमुनानगर। जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों ने कालेजों में रैगिंग पर रोक लगाने के लिए कड़े नियम बनाए हैं। ट्विनसिटी में ग्रेजुएशन और वोकेशनल कोर्स के डेढ़ दर्जन से अधिक कॉलेज हैं। शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे विद्यार्थी नए विद्यार्थियों को रैगिंग के नाम पर परेशान न करें, इसके लिए अधिकतर कालेजों के प्रोस्पेक्टस और नोटिस बोर्ड पर पहले ही एंटी रैगिंग से जुड़े नियमों को दर्शाया गया है। सत्र शुरू होते ही हर वर्ष रैगिंग के मामले सामने आते हैं। इसलिए शहर के सभी कालेजों में रैगिंग करने वालों को कठोर दंड और निष्कासित करने तक के नियम बनाए गए हैं।
नोटिस बोर्ड पर लगाए जाएंगे हेल्पलाइन नंबर
महाराजा अग्रसेन कालेज के प्राचार्य डा. पीके बाजपेयी का कहना है कि रैगिंग करना क्रिमिनल एक्टीवीटिज है। इसलिए कालेज में इस बार पोस्टर और हेल्पलाइन नंबर नोटिस बोर्ड और अन्य जगहों पर लगाया गया है। साथ ही कालेज में एंटी रैगिंग कमेटी भी बनाई गई है। कमेटी में शामिल सदस्य इस बात पर कड़ी नजर रखेंगे।
दूसरी बार रैगिंग करते पकड़े जाने पर होंगे सस्पेंड
हिंदू गर्ल्स कालेज की प्राचार्या उज्ज्वल शर्मा ने बताया कि कालेज के प्रोस्पेक्टस और नोटिस बोर्ड पर रैगिंग नहीं करने की चेतावनी लिखी गई है। अगर कोई छात्रा रैगिंग करती पाई जाती है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। रैगिंग करते पहली बार पकड़े जाने पर वार्निंग और दूसरी बार सस्पेंड करने के नियम बनाए गए हैं। इसके लिए छात्राओं से पहले ही एंटी रैगिंग फार्म भरवाए जा रहे हैं।
सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी नजर
गुरु नानक खालसा कालेज की प्राचार्या वरिंद्र कौर ने बताया कि कालेज में रैगिंग पर रोक है। फिर भी कोई विद्यार्थी रैगिंग करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए कालेज में एंटी रैगिंग कमेटी बनाई गई है। कालेज में लगे सीसीटीवी से ऐसे विद्यार्थियों पर नजर रखी जाएगी। दो से अधिक बार रैगिंग करते पकड़े जाने पर विद्यार्थी को कालेज से बर्खास्त कर दिया जाएगा।
एंटी रैगिंग सेल बनाया
डीएवी गर्ल्स कालेज की प्रिंसिपल सुषमा आर्या ने बताया कि रैगिंग से कई बार विद्यार्थियों को मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। कई बार विद्यार्थी पढ़ाई तक छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं। कालेज में एंटी रैगिंग सेल बनाया गया है। साथ ही क्लास के शुरुआत के दिनों में ही छात्राओं को रैगिंग न करने की वार्निंग दी जाती हैं। फिर भी कोई कालेज में रैगिंग करता है, तो उस पर कालेज की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
कमेटी रखेगी नजर
गुरु नानक गर्ल्स कालेज की प्राचार्या डा. वरिंद्र गांधी ने बताया कि कालेज प्रशासन रैगिंग को लेकर काफी सख्त है। रैगिंग को लेकर कालेज में कमेटी बनाई गई है, जो सत्र के शुरू होने के दिन से ही रैगिंग करने वाले पर विशेष नजर रखेगी।
पुराने विद्यार्थियों को दी जाएगी चेतावनी
मुकंद लाल कालेज के प्राचार्य डा. शैलेश कपूर का कहना है कि रैगिंग पर अंकुश लगाने के लिए कालेज में एंटी रैगिंग कमेटी बनाई गई है। रैगिंग को लेकर पहले से ही मैनेजमेंट सख्त है। सत्र के शुरू होने के साथ ही पुराने विद्यार्थियाें को पहले ही रैगिंग न करने की सख्त चेतावनी दे दी जाती हैं। रैगिंग करते पकड़े जाने वाले को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।