पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रादौर। एमएलएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रादौर के पास सोमवार सुबह कुछ हथियारबंद मोटरसाइकिल सवार युवकों ने जिला परिषद सदस्य व दौलतपुर के पूर्व सरपंच रणधीर पूनिया के बेटे साहिल पूनिया पर तलवारों से हमलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे यमुनानगर रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना मिलने के बाद रादौर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। जिला परिषद सदस्य रणधीर पूनिया ने बताया कि उनका बेटा बारहवीं कक्षा का छात्र है। सोमवार को साहिल जब स्कूल के बाहर खड़ा था तो गांव नाचरौन के मनी, विकास आदि युवकों ने तलवारों से रंजिशन उनके बेटे पर हमला कर दिया। हमले में उनके बेटे को गंभीर चोटे आईं। थाना प्रभारी महिंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस घायल युवक का बयान लेने व मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करेगी। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उधर, विधायक ने जिला पुलिस अधीक्षक से हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
रादौर। एमएलएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रादौर के पास सोमवार सुबह कुछ हथियारबंद मोटरसाइकिल सवार युवकों ने जिला परिषद सदस्य व दौलतपुर के पूर्व सरपंच रणधीर पूनिया के बेटे साहिल पूनिया पर तलवारों से हमलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे यमुनानगर रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना मिलने के बाद रादौर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। जिला परिषद सदस्य रणधीर पूनिया ने बताया कि उनका बेटा बारहवीं कक्षा का छात्र है। सोमवार को साहिल जब स्कूल के बाहर खड़ा था तो गांव नाचरौन के मनी, विकास आदि युवकों ने तलवारों से रंजिशन उनके बेटे पर हमला कर दिया। हमले में उनके बेटे को गंभीर चोटे आईं। थाना प्रभारी महिंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस घायल युवक का बयान लेने व मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करेगी। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उधर, विधायक ने जिला पुलिस अधीक्षक से हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।