यमुनानगर। नियमित करने की मांग को लेकर अतिथि अध्यापकों ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उसके बाद अध्यापकों ने ब्लाक अध्यक्ष जीतसिंह के नेतृत्व में तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
शुक्रवार दोपहर बाद सैकड़ों अतिथि अध्यापक जगाधरी तहसील कार्यालय पर एकत्रित हुए और धरने पर बैठ कर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। नेतृत्व कर रहे ब्लाक प्रधान जीत सिंह ने कहा कि सरकार अब अतिथि अध्यापकों के साथ यूज एंड थ्रो का नीति अपनाने की कोशिश न करें। अन्यथा अध्यापक सरकार की इस नीति का जवाब आंदोलन से देंगे। इसके लिए सभी अध्यापक कमर कस चुके है। जिला महासचिव श्याम कुमार ने कहा कि अतिथि अध्यापक अपने रोजगार से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। मौके पर रमन शर्मा, आज्ञाराम, जगवंत सिंह, महेश गर्ग, हरिचंद्र, विक्रम, ऋषिपाल, रमेश, अश्वनी, इंद्रवीर, बनारसी दास, कपिल, रविंद्र शास्त्री, सुरेंश, अनिल, रितेश दत्ता, सोनिया गिल, ज्योति, वीनस, धर्मवीर, भूषण, जगदीप, इंनू नंदा, जसपाल सिंह, पूनम चौहान, भारती शुक्ला, सुमनदीप, मनोज, संजीव, संगीता बठला, रियासत अली समेत सैंकडों अतिथि अध्यापक उपस्थित रहें।