पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
यमुनानगर। नेशनल हाईवे-73 चंडीगढ़ -रूड़की मार्ग पर नेशनल हाईवे अथारिटी द्वारा करवाया गया पैच वर्क दो दिन में ही उखड़ गया। पैच वर्क के दौरान गड्ढों में डाला गया मैटेरियल हाईवे पर फैल गया है। इससे विभाग की कार्य प्रणाली की भी पोल खुल गई है।
शहर के बीचों बीच से निकल रहे नेशनल हाईवे-73 पर कन्हैया साहिब चौक से लेकर रक्षक विहार चौकी जगाधरी तक हजारों गड्ढे हो चुके थे। बीते दिन हुई बरसात से इन सड़क की हालत काफी खराब हो गई थी। इसके बाद बीते सोमवार और मंगलवार को विभाग की ओर से पैच वर्क किया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने तारकोल और बजरी मिक्स मैटेरियल से गड्ढों का भरकर पैच वर्क किया। लेकिन विभाग द्वारा करवाए कि पैच वर्क का नतीजा दो दिन में ही सबके सामने आ गया। विभाग द्वारा नेशनल हाईवे पर करवाया गया पैच वर्क दो दिन में उखड़ गया।
बाक्स-
-हादसों का खतरा:
विभाग द्वारा करवाए गए पैच वर्क के उखड़ने से जहां नेशनल हाईवे पर बने गड्ढों की स्थिति पहले जैसी हो गई है। वहीं पैच वर्क से निकली बजरी हाईवे के बीचों बीच और किनारों पर फैल गई है। इस वजह से वाहन चालकों खासतौर पर दो पहिया वाहनों चालकों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। वहीं हादसों का भी खतरा बना हुआ है।
-बाक्स-
अगले दिन ही निगल गई बजरी:
नेशनल हाईवे के किनारे स्थित दुकानदार रंजन कुमार, शीशपाल, मोहित खुराना और प्रदीप शर्मा का कहना है कि विभाग द्वारा हाईवे पर किए गए पैच वर्क के अगले दिन ही गड्ढों की बजरी बाहर आ चुकी थी। अब तो गड्ढों में भरा गया मैटेरियल ही गायब हो गया है।
कोट
बरसात के कारण हाईवे पर गड्ढे अधिक हो गए थे। इस कारण उन्होंने कन्हैया साहिब चौक से लेकर रक्षक विहार तक पैच वर्क कराया गया था। सर्दी में तारकोल की पकड़ मजबूत नहीं होती। इसलिए हाईवे परएक दो स्थानों पर पैच वर्क उखड़ा है। दोबारा रिपेयर करवा दिया जाएगा।
- साहब सिंह, एसडीओ नेशनल हाईवे अथारिटी
नेशनल हाईवे अथारिटी
यमुनानगर। नेशनल हाईवे-73 चंडीगढ़ -रूड़की मार्ग पर नेशनल हाईवे अथारिटी द्वारा करवाया गया पैच वर्क दो दिन में ही उखड़ गया। पैच वर्क के दौरान गड्ढों में डाला गया मैटेरियल हाईवे पर फैल गया है। इससे विभाग की कार्य प्रणाली की भी पोल खुल गई है।
शहर के बीचों बीच से निकल रहे नेशनल हाईवे-73 पर कन्हैया साहिब चौक से लेकर रक्षक विहार चौकी जगाधरी तक हजारों गड्ढे हो चुके थे। बीते दिन हुई बरसात से इन सड़क की हालत काफी खराब हो गई थी। इसके बाद बीते सोमवार और मंगलवार को विभाग की ओर से पैच वर्क किया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने तारकोल और बजरी मिक्स मैटेरियल से गड्ढों का भरकर पैच वर्क किया। लेकिन विभाग द्वारा करवाए कि पैच वर्क का नतीजा दो दिन में ही सबके सामने आ गया। विभाग द्वारा नेशनल हाईवे पर करवाया गया पैच वर्क दो दिन में उखड़ गया।
बाक्स-
-हादसों का खतरा:
विभाग द्वारा करवाए गए पैच वर्क के उखड़ने से जहां नेशनल हाईवे पर बने गड्ढों की स्थिति पहले जैसी हो गई है। वहीं पैच वर्क से निकली बजरी हाईवे के बीचों बीच और किनारों पर फैल गई है। इस वजह से वाहन चालकों खासतौर पर दो पहिया वाहनों चालकों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। वहीं हादसों का भी खतरा बना हुआ है।
-बाक्स-
अगले दिन ही निगल गई बजरी:
नेशनल हाईवे के किनारे स्थित दुकानदार रंजन कुमार, शीशपाल, मोहित खुराना और प्रदीप शर्मा का कहना है कि विभाग द्वारा हाईवे पर किए गए पैच वर्क के अगले दिन ही गड्ढों की बजरी बाहर आ चुकी थी। अब तो गड्ढों में भरा गया मैटेरियल ही गायब हो गया है।
कोट
बरसात के कारण हाईवे पर गड्ढे अधिक हो गए थे। इस कारण उन्होंने कन्हैया साहिब चौक से लेकर रक्षक विहार तक पैच वर्क कराया गया था। सर्दी में तारकोल की पकड़ मजबूत नहीं होती। इसलिए हाईवे परएक दो स्थानों पर पैच वर्क उखड़ा है। दोबारा रिपेयर करवा दिया जाएगा।
- साहब सिंह, एसडीओ नेशनल हाईवे अथारिटी
नेशनल हाईवे अथारिटी