पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
यमुनानगर। हॉटलाइन से जुड़े रहने के बावजूद सिविल अस्पताल और ट्रामा सेंटर में वीरवार को 2 घंटे और शुक्रवार को एक घंटे बिजली गुल रही। इस कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं। बिजली गुल रहने का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
शुक्रवार को एक घंटे तक सिविल अस्पताल और ट्रामा सेंटर में बिजली गुल रही। शनिवार को गणतंत्र दिवस और रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण शुक्रवार को बड़ी संख्या में मरीज आए थे। नेत्र रोग विशेषज्ञ के कमरे में घुप अंधेरा होने के कारण डाक्टर को टार्च की रोशनी में मरीजाें की जांच करनी पड़ी। डाक्टर ने बताया कि अस्पताल में बिजली आए दिन गुल रहती है। बिजली जाने से नवजात बच्चों के वार्ड में बच्चों को हीट देने वाले उपकरण बंद हो जाते हैं। ऐसे में यह नवजात बच्चों के लिए घातक हो सकता है।
बार-बार बिजली जाने से दिक्कत : पासी
सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. एमआर पासी ने बताया कि बिजली जाने पर जेई को फोन किया गया था। उसने बताया है कि मेनेटेनेंस कार्य के कारण हॉट लाइन की बिजली बंद की गई थी। डा. पासी ने कहा कि हॉट लाइन होने के बावजूद बिजली जाने से अस्पताल और ट्रामा सेंटर में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ता है। बार-बार बिजली जाने की समस्या को देखते हुए बिजली निगम अधिकारी को पत्र लिखा जा रहा है।
केबल में आई खराबी : एसडीओ
उत्तरी हरियाणा बिजली बितरण निगम के एसडीओ सुदेश कुमार ने कहा कि हॉटलाइन की केबल में खराबी के कारण सिविल अस्पताल की बिजली सप्लाई बंद की गई थी। इस खराबी को दूर कर दिया गया है।