पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
यमुनानगर। रेलवे द्वारा सवारी ट्रेनों के किराए में किए गए इजाफे से जगाधरी रेलवे स्टेशन से कम दूरी के स्टेशनों पर सफर करने वाले यात्रियों की जेंब पर भारी असर पड़ेगा। रेलवे स्टेशन प्रशासन की ओर से विभिन्न स्टेशनों की नई किराया सूची जारी कर दी गई है।
अब मेल ट्रेन का कम से कम किराया 30 रुपये कर दिया गया है। वहीं पैसेंजर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को कम से पांच रुपये देने पड़ रहे हैं। इससे कम दूरी पर जाने वाले यात्री सबसे अधिक प्रभावित हाेंगे। कुछ स्टेशन के लिए यात्रियों को बस और ऑटो से भी अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है।
जगाधरी वर्कशाप के लगेंगे 30 रुपये
एक्सप्रेस ट्रेन में जगाधरी से जगाधरी वर्कशाप तक पहले मात्र पांच रुपये लगते थे लेकिन अब यात्रियों जगाधरी से मात्र सात किलोमीटर तक की दूरी के लिए 30 रुपये किराया देना पड़ रहा है। जो बस और ऑटो के किराये से भी मंहगा है। इसके अलावा पैसेंजर ट्रेन में जहां 2 रुपये लगते थे, अब यात्रियों कोे 5 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। बता दें कि शहर में लोकल बस सेवा न होने से जगाधरी वर्कशाप से जगाधरी रेलवे स्टेशन तक आने-जाने के लिए अधिकतर यात्री अक्सर ट्रेनों में ही सफर करते हैं। इन यात्रियों को किराए में बढ़ोतरी काफी महंगी पड़ेगी।
किराया बढ़ा सुविधाएं नहीं
रेलवे की ओर से किराया तो बढ़ा दिया है। लेकिन जगाधरी रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का आज भी अभाव है। जगाधरी रेलवे स्टेशन पर एक भी शौचालय नहीं। प्लेटफार्म नंबर एक की लंबाई कम है जिससे ट्रेन पर चढ़ने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रेलयात्री विनोद त्यागी, सतीश धीमान, कुलभूषण सैनी और गौरव शर्मा ने बताया कि रेलवे ने किराये में तो बढ़ोतरी की है, लेकिन स्टेशन पर सुविधाओं के नाम पर गंदगी ही है। आशक्त लोगों के स्वयं चलने वाली सीढ़ियां होनी चाहिए। लेकिन रेलवे स्टेशन पर ऐसा कोई प्रबंध नहीं।
यात्रियों के साथ धोखा
रेलवे यात्री मदन लाल, प्रवीण कुमार, सुनीता अग्रवाल का कहना है कि रेलवे ने यात्रियों के साथ धोखा किया है। घोषणा के दौरान किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ाने की बात कहीं गई थी। लेकिन अब पैसेंजर ट्रेन का किराया सीधे दो रुपये से पांच रुपये और मेल का किराया पांच रुपये से 30 रुपये कर दिया गया है। यह यात्रियों के साथ धोखा है।
जगाधरी से मुख्य रेलवे स्टेशनों तक किराया सूची
स्टेशन पैसेंजर मेल/एक्सप्रेस
पहले अब पहले अब
जगा. वर्कशाप 02 05 05 30
बराड़ा 04 05 18 30
अंबाला 09 15 23 30
राजपुरा 13 20 29 40
सरहिंद 17 25 34 45
नंगलडैम 29 35 40 65
लुधियाना 24 30 47 55
जलंधर 31 40 58 70
अमृतसर 41 50 75 90
पठानकोट 80 100
जम्मूतवी 98 120
बाक्स
सहारनपुर की ओर
कलानौर 02 05 स्टापिज नहीं
सहारनपुर 05 10 19 30
देवबंद 10 15 25 30
मुज्जफनगर 15 20 31 40
मेरठ 22 30 43 55
मोदीनगर 24 30 47 60
गाजियाबाद 28 35 22 65
नई दिल्ली 31 40 58 70
हरिद्वार की ओर
रुड़की 11 15 27 35
हरिद्वार 18 25 36 45
देहरादून 24 30 47 55
लखनऊ 63 80 116 140
कही राहत-कही आफत
ट्रेन से रोजाना यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों के मासिक पास (एमएसटी)में भी 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। हालांकि कम से कम 20 किलोमीटर तक रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को लाभ होगा। 20 किलोमीटर तक की दूरी के एमएसटी के लिए जहां पहले 100 रुपये देने पड़ते थे। अब 20 किलोमीटर तक की दूरी के लिए केवल 80 रुपये में पास बनेगा।
ये लिया जाएगा एमएसटी भुगतान
किलोमीटर - पहले अब
21-45 - 130 160
46-70 - 190 235
71-100 - 250 310
यमुनानगर। रेलवे द्वारा सवारी ट्रेनों के किराए में किए गए इजाफे से जगाधरी रेलवे स्टेशन से कम दूरी के स्टेशनों पर सफर करने वाले यात्रियों की जेंब पर भारी असर पड़ेगा। रेलवे स्टेशन प्रशासन की ओर से विभिन्न स्टेशनों की नई किराया सूची जारी कर दी गई है।
अब मेल ट्रेन का कम से कम किराया 30 रुपये कर दिया गया है। वहीं पैसेंजर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को कम से पांच रुपये देने पड़ रहे हैं। इससे कम दूरी पर जाने वाले यात्री सबसे अधिक प्रभावित हाेंगे। कुछ स्टेशन के लिए यात्रियों को बस और ऑटो से भी अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है।
जगाधरी वर्कशाप के लगेंगे 30 रुपये
एक्सप्रेस ट्रेन में जगाधरी से जगाधरी वर्कशाप तक पहले मात्र पांच रुपये लगते थे लेकिन अब यात्रियों जगाधरी से मात्र सात किलोमीटर तक की दूरी के लिए 30 रुपये किराया देना पड़ रहा है। जो बस और ऑटो के किराये से भी मंहगा है। इसके अलावा पैसेंजर ट्रेन में जहां 2 रुपये लगते थे, अब यात्रियों कोे 5 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। बता दें कि शहर में लोकल बस सेवा न होने से जगाधरी वर्कशाप से जगाधरी रेलवे स्टेशन तक आने-जाने के लिए अधिकतर यात्री अक्सर ट्रेनों में ही सफर करते हैं। इन यात्रियों को किराए में बढ़ोतरी काफी महंगी पड़ेगी।
किराया बढ़ा सुविधाएं नहीं
रेलवे की ओर से किराया तो बढ़ा दिया है। लेकिन जगाधरी रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का आज भी अभाव है। जगाधरी रेलवे स्टेशन पर एक भी शौचालय नहीं। प्लेटफार्म नंबर एक की लंबाई कम है जिससे ट्रेन पर चढ़ने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रेलयात्री विनोद त्यागी, सतीश धीमान, कुलभूषण सैनी और गौरव शर्मा ने बताया कि रेलवे ने किराये में तो बढ़ोतरी की है, लेकिन स्टेशन पर सुविधाओं के नाम पर गंदगी ही है। आशक्त लोगों के स्वयं चलने वाली सीढ़ियां होनी चाहिए। लेकिन रेलवे स्टेशन पर ऐसा कोई प्रबंध नहीं।
यात्रियों के साथ धोखा
रेलवे यात्री मदन लाल, प्रवीण कुमार, सुनीता अग्रवाल का कहना है कि रेलवे ने यात्रियों के साथ धोखा किया है। घोषणा के दौरान किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ाने की बात कहीं गई थी। लेकिन अब पैसेंजर ट्रेन का किराया सीधे दो रुपये से पांच रुपये और मेल का किराया पांच रुपये से 30 रुपये कर दिया गया है। यह यात्रियों के साथ धोखा है।
जगाधरी से मुख्य रेलवे स्टेशनों तक किराया सूची
स्टेशन पैसेंजर मेल/एक्सप्रेस
पहले अब पहले अब
जगा. वर्कशाप 02 05 05 30
बराड़ा 04 05 18 30
अंबाला 09 15 23 30
राजपुरा 13 20 29 40
सरहिंद 17 25 34 45
नंगलडैम 29 35 40 65
लुधियाना 24 30 47 55
जलंधर 31 40 58 70
अमृतसर 41 50 75 90
पठानकोट 80 100
जम्मूतवी 98 120
बाक्स
सहारनपुर की ओर
कलानौर 02 05 स्टापिज नहीं
सहारनपुर 05 10 19 30
देवबंद 10 15 25 30
मुज्जफनगर 15 20 31 40
मेरठ 22 30 43 55
मोदीनगर 24 30 47 60
गाजियाबाद 28 35 22 65
नई दिल्ली 31 40 58 70
हरिद्वार की ओर
रुड़की 11 15 27 35
हरिद्वार 18 25 36 45
देहरादून 24 30 47 55
लखनऊ 63 80 116 140
कही राहत-कही आफत
ट्रेन से रोजाना यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों के मासिक पास (एमएसटी)में भी 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। हालांकि कम से कम 20 किलोमीटर तक रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को लाभ होगा। 20 किलोमीटर तक की दूरी के एमएसटी के लिए जहां पहले 100 रुपये देने पड़ते थे। अब 20 किलोमीटर तक की दूरी के लिए केवल 80 रुपये में पास बनेगा।
ये लिया जाएगा एमएसटी भुगतान
किलोमीटर - पहले अब
21-45 - 130 160
46-70 - 190 235
71-100 - 250 310