पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जगाधरी। प्रशासनिक अमले ने वीरवार को जगाधरी में पुलिस चौकी से लेकर बुडिया चौक तक दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। श्मशान घाट के पास दुकानदारों ने अतिक्रमण हटा रही टीम का विरोध किया। हालांकि इस दौरान कुछ समय के लिए काम बाधित भी हुआ, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी और अतिक्रमण हटाने के लिए अपना काम जारी रखा।
अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की टीम वीरवार सुबह वृद्धाश्रम रोड पर पहुंच गई। जहां पर टीम ने बुडिया गेट पुलिस चौकी के पास से दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू किया। जब टीम अतिक्रमण हटाते हुए श्मशान घाट के सामने पहुंची, तो वहां पर दुकानदारों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया। दुकानदारों का कहना था कि बरसात के दिनों में पानी की निकासी व्यवस्था ठीक न होने की वजह से यह क्षेत्र तालाब में तब्दील हो जाता है। उन्होंने दुकानाें के बाहर ईंटें लगाई हुईं हैं, ताकि उनकी दुकानों में बरसात व नालियों का गंदा पानी न घुसे। अगर प्रशासनिक अमला उन्हें हटा देगा, तो बरसात के दिनों में उन्हें परेशानियों का सामना करना पडे़गा। इसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोगों को समझाया और कहा कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा। दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन द्वारा उनके साथ ज्यादती की जा रही है। प्रशासन को चाहिए कि वह अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ दुकानदारों की दूसरी दिक्कतों का भी समाधान करें। वहीं नगर निगम के सनेटरी इंस्पेक्टर हरजीत का कहना है कि अधिकारी ठीक प्रकार से अपना काम कर रहे हैं।
जगाधरी। प्रशासनिक अमले ने वीरवार को जगाधरी में पुलिस चौकी से लेकर बुडिया चौक तक दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। श्मशान घाट के पास दुकानदारों ने अतिक्रमण हटा रही टीम का विरोध किया। हालांकि इस दौरान कुछ समय के लिए काम बाधित भी हुआ, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी और अतिक्रमण हटाने के लिए अपना काम जारी रखा।
अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की टीम वीरवार सुबह वृद्धाश्रम रोड पर पहुंच गई। जहां पर टीम ने बुडिया गेट पुलिस चौकी के पास से दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू किया। जब टीम अतिक्रमण हटाते हुए श्मशान घाट के सामने पहुंची, तो वहां पर दुकानदारों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया। दुकानदारों का कहना था कि बरसात के दिनों में पानी की निकासी व्यवस्था ठीक न होने की वजह से यह क्षेत्र तालाब में तब्दील हो जाता है। उन्होंने दुकानाें के बाहर ईंटें लगाई हुईं हैं, ताकि उनकी दुकानों में बरसात व नालियों का गंदा पानी न घुसे। अगर प्रशासनिक अमला उन्हें हटा देगा, तो बरसात के दिनों में उन्हें परेशानियों का सामना करना पडे़गा। इसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोगों को समझाया और कहा कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा। दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन द्वारा उनके साथ ज्यादती की जा रही है। प्रशासन को चाहिए कि वह अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ दुकानदारों की दूसरी दिक्कतों का भी समाधान करें। वहीं नगर निगम के सनेटरी इंस्पेक्टर हरजीत का कहना है कि अधिकारी ठीक प्रकार से अपना काम कर रहे हैं।