अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की स्पेशल पॉक्सो फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दो साल पहले नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और उससे दुष्कर्म करने के आरोपी बीबीपुर गांव निवासी सलमान को दोषी करार देते हुए 10 साल कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर एक लाख 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है।
दोषी के खिलाफ अगस्त 2020 को बूड़िया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी। उसने बताया कि वह अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ यूपी में अपनी ससुराल गया था। यहां रात के समय उसकी नाबालिग बेटी घर से लापता हो गई। पूछताछ करने पर पता चला कि बीबीपुर गांव का सलमान उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस पर उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस की जांच के दौरान शिकायतकर्ता की बेटी को पानीपत से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। मामले में सुनवाई के बाद अदालत ने उसको 10 साल की सजा सुनाई है।