लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Ultimatum to governments till February 28 to change Hindu Marriage Act and MSP guarantee law by Khap

Kurukshetra: खाप बैठक में MSP पर गारंटी समेत कई मांगों पर बनी सहमति, सरकार को 28 फरवरी तक का अल्टीमेटम

संवाद न्यूज एजेंसी, कुुरुक्षेत्र (हरियाणा) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 03 Feb 2023 03:34 PM IST
सार

गणतंत्र दिवस पर पिहोवा में आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री संदीप सिंह द्वारा तिरंगा फहराने का विरोध करने वाली सोनिया दूहन आज कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में पहुंची जहां उनका विभिन्न खापों की ओर से सर्व जातीय खाप के संयोजक टेकराम कंडेला ने स्वागत किया।

खाप प्रतिनिधियों को संबोधित करते टेकराम कंडेला
खाप प्रतिनिधियों को संबोधित करते टेकराम कंडेला - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।

विस्तार

हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव कर एक गांव एक गोत्र में शादी पर रोक व एमएसपी पर गारंटी कानून लाए जाने की मांग को लेकर विभिन्न खापों ने केंद्र और प्रदेश सरकार को 28 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। खापों ने कहा कि अगर सरकार ने इन मांगों के साथ-साथ अन्य मांगों को भी गंभीरता से नहीं लिया तो मार्च माह के पहले हफ्ते में पलवल की जाट धर्मशाला में अहम बैठक कर दिल्ली में आंदोलन चलाए जाने का फैसला लिया जाएगा।



कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को विभिन्न खापों की बैठक के बाद सर्व जातीय खाप के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला ने बताया कि बैठक में किसान आंदोलन के दौरान सरकार द्वारा मानी गई मांगों को पूरा किए जाने का भरोसा दिया गया था उन्हें आज तक पूरा न करने पर सरकार के रवैए को लेकर चर्चा की गई। वही एमएसपी गारंटी कानून लाए जाने की मांग भी उठाई गई। बैठक में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू किए जाने किसानों पर दर्ज मामले वापस लिए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। फैसला लिया गया कि इन सभी मांगों का एक ड्राफ्ट जल्द ही प्रदेश व केंद्र सरकार को भेजा जाएगा और उसके बाद 28 फरवरी तक इंतजार किया जाएगा। अगर सरकार ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई तो दिल्ली में कड़ा आंदोलन चलाने का फैसला लिया जाएगा। बैठक में विभिन्न खापों के पदाधिकारियों के अलावा कई किसान भी शामिल हुए और सर्वसम्मति से सभी मांगों को लेकर प्रस्ताव पास किए गए।


सोनिया दूहन के समर्थन में आई खापें, किया स्वागत
गणतंत्र दिवस पर पिहोवा में आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री संदीप सिंह द्वारा तिरंगा फहराने का विरोध करने वाली सोनिया दूहन आज कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में पहुंची जहां उनका विभिन्न खापों की ओर से सर्व जातीय खाप के संयोजक टेकराम कंडेला ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जल्द ही संदीप सिंह को मंत्री पद से नहीं हटाया और उनकी गिरफ्तारी न की गई तो खापें आंदोलन करने पर मजबूर होंगी।

उन्होंने प्रदेश सरकार को 28 फरवरी तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सोनिया ने अपने अधिकार के अनुसार ही विरोध किया था क्योंकि संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं लेकिन सोनिया को यह विरोध करने से रोका गया तो उसके साथ गलत व्यवहार भी किया गया। खापें यह सहन नहीं करेंगी और जल्द ही बड़ा आंदोलन करने की रणनीति बनाई जाएगी।

सोनिया ने कहा कि अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। आज उन्हें बयान दर्ज करवाने के लिए कुरुक्षेत्र बुलाया गया था और उन्होंने एसपी करण गोयल के समक्ष अपने बयान दर्ज करवा दिए। उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है लेकिन सरकार की मंशा साफ नहीं लग रही है। उन्होंने कहा कि वह मंत्री संदीप सिंह को हटाए जाने पर उनकी गिरफ्तारी होने तक चैन से नहीं बैठेंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;