लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Youth shot dead in broad daylight in Sonepat

Sonipat: ट्रैक्टर चालक की चार गोलियां मारकर हत्या, चार पर हत्या का मुकदमा दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Wed, 29 Mar 2023 12:03 PM IST
सार

सोनीपत के गांव कामी में दिनदहाड़े युवक की गोलियां मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात को बाइक सवार चार हमलावरों ने अंजाम दिया है।

Youth shot dead in broad daylight in Sonepat
मौके पर मौजूद जांच अधिकारी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हरियाणा के सोनीपत में दो बाइक पर सवार होकर आए चार हमलावरों ने ट्रैक्टर चालक की चार गोलियां मारकर हत्या कर दी। गांव कामी में हुई वारदात के दौरान ट्रैक्टर चालक राजकीय स्कूल के सामने रेत स्टॉक के बाहर ट्रॉली में रेत भरकर पहुंचा था। आरोप है कि रंजिश में हत्या की गई है। हत्या की सूचना मिलने के बाद पहुंची सदर थाना पुलिस ने जांच कर मृतक के भाई के बयान पर गांव के ही दो सगे भाइयों सहित चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

गांव कामी निवासी धर्मेंद्र ने सदर थाना पुलिस को बताया कि उनका बड़ा भाई सुनील गांव में ही स्कूल के सामने बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर के पास ट्रैक्टर चलाता था। वह अपनी ट्रॉली में सप्लायर का सामान लाने-ले जाने का काम करता था। वह बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे ट्रॉली में रेत भरकर स्टॉक पर पहुंचा था।



इसी दौरान गांव का रहने वाला दीपक अपने भाई मंजीत के साथ पल्सर बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा। उसके साथ एक अन्य बाइक पर मेहंदीपुर गांव का युवक उनके गांव के रहने वाले नवीन के साथ पहुंचा। आते ही मंजीत ने पिस्तौल से सुनील को चार गोलियां मार दीं। गोलियां गर्दन, छाती, हाथ और पैर में लगीं। भाई की मौके पर ही मौत हो गई।


सुनील का फाइल फोटो। संवाद
वारदात को अंजाम देकर भाग रह आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने उसे धमकी देकर भाग गए। किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। एसीपी जीत सिंह, सदर थाना प्रभारी दिलबाग सिंह, सीआईए-2 प्रभारी अजय धनखड़ ने जांच करने के साथ ही एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया।

पुलिस ने मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर सबूत भी जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले में धर्मेंद्र के बयान पर दीपक, मंजीत, नवीन व एक अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दो माह पहले हुआ झगड़ा बना हत्या का कारण
धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि सुनील का दो माह पहले गांव के ही मंजीत के साथ झगड़ा हुआ था। इसके साथ ही मंजीत के भाई दीपक के साथ भी उसके भाई का झगड़ा हुआ था। जिसकी रंजिश में सुनील की हत्या की गई है।
विज्ञापन

मृतक के तीन भाई और दो बहन हैं
सुनील के तीन और भाई व दो बहन हैं। सुनील से छोटे भाई धर्मेंद्र ने मामले की शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह, थाना प्रभारी, सदर सोनीपत

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed