{"_id":"63de962cb0c074032b3bbdbc","slug":"youth-shoots-car-rider-in-sonipat-of-haryana-2023-02-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat: बाइक से छू गई कार, कार से उतरा युवक तो बाइक सवार ने मार दी गोली, गांव सेरसा में हुई घटना","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Sonipat: बाइक से छू गई कार, कार से उतरा युवक तो बाइक सवार ने मार दी गोली, गांव सेरसा में हुई घटना
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sat, 04 Feb 2023 11:00 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सोनीपत के गांव सेरसा में घटना हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पक्षों में पहले से रंजिश चल रही है। हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है।
हरियाणा के सोनीपत में राई क्षेत्र के गांव सेरसा के पास कार एक मोटसाइकिल से छू गई तो बाइक सवार युवक ने कार सवार युवक को पेट में गोली मार दी। गोली पेट से आर पार हो गई। जिससे युवक लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। वारदात के बाद बाइक सवार युवक मौके पर से भाग गया।
घायल युवक को कार चला रहे उसके परिचित ने दिल्ली के नरेला स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पक्षों में पहले से रंजिश चल रही है।
गांव सेरसा निवासी संदीप ने बताया कि वह शुक्रवार को अपनी कार में गांव की तरफ जा रहे थे। कार को उनका परिचित नरेला निवासी सोनू चला रहा था। जब वे गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे गांव के जितेंद्र उर्फ मोनू की बाइक से कार छू गई।
जिस पर वे कार से उतरे और देखा तो कार और बाइक में कोई नुकसान नहीं हुआ था। इसी बीच बाइक सवार जितेंद्र ने उसके पेट में गोली मार दी, जो पेट से आर-पार हो गई। जिससे वह घायल होकर वहीं गिर गया। परिचित सोनू ने उन्हें तुरंत नरेला के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उन्हें उपचार दिया गया।
सूचना के बाद पहुंचे एसआई सुरेंद्र ने पीड़ित के बयान पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है। संदीप ने बताया किआरोपी जितेंद्र के परिवार के साथ उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। एसआई सुरेंद्र की टीम ने आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गांव सेरसा के पास कार व बाइक के टच होने पर गोली मारने की शिकायत मिली थी। हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों में पहले से रंजिश चल रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। -बिजेंद्र कुमार, थाना प्रभारी, कुंडली।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।