लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   young man died by swallowing poison in Chitana village of Sonipat

Haryana:बड़े भाई ने जहर निगल दी जान तो छोटे ने भी लगाया फंदा, किस्त जमा नहीं कराने पर किया जा रहा था प्रताड़ित

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Thu, 30 Mar 2023 10:58 AM IST
सार

सोनीपत के गांव चिटाना निवासी कश्मीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे उत्तम (21) ने बुधवार को जहर खा लिया था। उन्होंने बताया कि उत्तम ने आठ माह पहले एक कैंटर लोन पर खरीदा था। जिसके बाद से वह लोन की किस्त जमा नहीं करा सके थे।

young man died by swallowing poison in Chitana village of Sonipat
उत्तम का फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सोनीपत के गांव चिटाना के युवक ने लोन पर लिए कैंटर की किस्त जमा नहीं कराने पर बैंक की तरफ से प्रताड़ित किए जाने के चलते जहर खाकर जान दी थी। जिसका पता लगने पर उनके छोटे भाई को मामले का पता लगा तो उन्होंने भी फंदा लगा लिया था। ग्रामीणों ने उसे फंदे पर लटका देखाकर नीचे उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया थ। जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने युवक के पिता के बयान पर बेटे को कॉल कर प्रताड़ित करने वालों पर आत्महत्या को विवश करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।



किस्त के लिए कई बार आ चुकी थी कॉल
गांव चिटाना निवासी कश्मीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे उत्तम (21) ने बुधवार को जहर खा लिया था। उन्होंने बताया कि उत्तम ने आठ माह पहले एक कैंटर लोन पर खरीदा था। जिसके बाद से वह लोन की किस्त जमा नहीं करा सके थे। जिसके चलते टाटा कंपनी की तरफ से लोन की किस्त जमा करने के लिए उनके बेटे उत्तम के पास कई बार कॉल आ चुकी थी। बुधवार को उनके बेटे के पास कॉल आई थी। बैंक के कर्मी उनके घर पर आकर भी किस्त जमा कराने को लेकर कहकर जा चुके थे।


यह भी पढ़ें- अजब-गजब मामला: अधूरा काम का मांगा पूरा भुगतान, सोसायटी के खिलाफ केस दर्ज

युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली
उनके बेटे को किस्त जमा कराने के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। जिससे तंग आकर उनके बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जब उनके छोटे बेटे तरुण (14) को भाई की मौत का पता लगा तो उसने भी घर में फंदा लगा लिया था। उसे फंदे पर लटका देख परिजनों व ग्रामीणों ने उसे उतारकर प्राथमिक उपचार दिया था और नागरिक अस्पताल सोनीपत में भर्ती कराया था।

बेटे को कॉल कर किया जा रहा था प्रताड़ित
जहां चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया था। जिस पर परिजन व ग्रामीण तरुण को लेकर बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे थे। जहां बेटे को उपचार दिया जा रहा है। नौवीं कक्षा के छात्र तरुण की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले में कश्मीर के बयान पर उनके बेटे को कॉल कर प्रताड़ित करने वाले बैंक कर्मियों पर मुकदमा दर्ज लिया है। उनके मोबाइल नंबर के आधार पर उनका पता लगाया जाएगा।

जांच अधिकारी के अनुसार
गांव चिटाना में एक युवक के जहर खाकर जान देने के मामले में परिजनों ने लोन की किस्त जमा नहीं कराने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परिजनों के बयान पर आत्महत्या को विवश करने का मुकदमा दर्ज किया है। शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ---इंस्पेक्टर राजपाल, थाना प्रभारी, गोहाना।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed