Hindi News
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Two postmaster embezzled 27 lakhs in Sonipat, money withdrawn from account of deceased pensioners
{"_id":"64802bfb461af802590cbd63","slug":"two-postmaster-embezzled-27-lakhs-in-sonipat-money-withdrawn-from-account-of-deceased-pensioners-2023-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat: दो डाकपाल ने कर डाला 27 लाख का गबन, मृतक पेंशन धारकों के खाते से निकाले रुपये","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Sonipat: दो डाकपाल ने कर डाला 27 लाख का गबन, मृतक पेंशन धारकों के खाते से निकाले रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 07 Jun 2023 12:34 PM IST
सोनीपत मंडल के डाकघर अधीक्षक ने गन्नौर पुलिस को बताया कि खरखौदा के वार्ड-7 निवासी ऋषिराज नवंबर 2005 से सितंबर 2019 तक गांव बजाना खुर्द में शाखा डाकपाल के पद पर रहे। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था पेंशन) की राशि का गबन किया है।
सोनीपत में डाक विभाग के दो कर्मियों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि के करीब 27 लाख रुपये का गबन कर डाला। विभागीय अधिकारियों ने मामले की जांच की तो इसका पता लग सका। आरोप है कि मृत बुजुर्गों के खातों से फर्जी अंगूठे, हस्ताक्षर व झूठी गवाही के जरिए यह रुपये निकाले गए हैं। एक कर्मी पर करीब 25 लाख व दूसरे पर 1.65 लाख के गबन का आरोप है। पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर लिए हैं।
एक डाकपाल पर 1.65 लाख रुपये तो दूसरे पर करीब 25.33 लाख के गबन का आरोप
सोनीपत मंडल के डाकघर अधीक्षक ने गन्नौर पुलिस को बताया कि खरखौदा के वार्ड-7 निवासी ऋषिराज नवंबर 2005 से सितंबर 2019 तक गांव बजाना खुर्द में शाखा डाकपाल के पद पर रहे। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था पेंशन) की राशि का गबन किया है। उसने मृत खाता धारकों के खातों में से अलग-अलग समय झूठे अंगूठा निशान व हस्ताक्षर कर व झूठी गवाही दिखाकर एक लाख 65 हजार 800 रुपये निकाल लिये।
डाक विभाग के अधिकारियों ने की जांच तो लगा पता
आरोप है कि इस मामले में दूसरा डाकपाल पवन कुमार भी शामिल है। पवन कुमार पर 25 लाख 33 हजार 700 रुपये के गबन का आरोप है। थाना गन्नौर में पुलिस ने डाकपाल ऋषिराज व पवन कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी व गबन का मुकदमा दर्ज कर लिया है। डाक विभाग की तरफ से अब तक मामले में कोई रिकवरी नहीं हो सकी है। साथ ही मामले में जांच जारी है। डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गबन की राशि और भी ज्यादा हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।